भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का कल (6 अगस्त 2023) दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया, यह मैच गुयाना में हुआ। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट से जीत हासिल कर ली। हालांकि इस मैच का क्लाइमैक्स काफी रोमांचक रहा। मुकाबले में भारत ने बेहतरीन वापसी भी की। लेकिन मैच का परिणाम नहीं बदल पाए। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से बढ़त बना ली है। मुकाबले (IND vs WI) में शानदार प्रदर्शन करने वाले निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।
तिलक वर्मा ने दिखाया जौहर
आपको बताते चलें कि टॉस जीतकर इस मैच (IND vs WI) में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया और 16 के स्कोर पर ही शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान किशन ने इस मैच में जरूर हल्का सा संघर्ष किया और 27 रनों की पारी खेली। लेकिन सूर्यकुमार यादव कायल मायर्स के हाथों 1 रन पर ही रन आउट होकर रह गए। जिसके बाद संजू सैमसन भी 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए।
वही इस मैच (IND vs WI) में भारत की ओर से इकलौता बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ही था। जिसने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला। तिलक वर्मा के बाद हार्दिक पांड्या ने 24 रन की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 14 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने 7 विकेट खोकर 20 ओवर में 152 रन बनाए। यह लक्ष्य वेस्टइंडीज के बैटिंग लाइनअप के हिसाब से बहुत कम है।
वेस्टइंडीज ने जीता मैच
गौरतलब है कि 153 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे कैरीबियन बल्लेबाज शुरू में तो दनादन आउट होते हैं। टीम का पहला विकेट 0 रन पर ही गिरा, खुद कप्तान हार्दिक पंड्या ने ब्रेंडन किंग को आउट किया। जिसके बाद एक दो ओर विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। लेकिन, निकोलस पूरन ने कप्तान पॉवेल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय टीम की जीत की उम्मीदों पर विराम लगा दिया। निकोलस पूरन ने इस मैच में 40 गेंद में 67 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 6 चौके भी देखने को मिले। निकोलस पूरन के बाद सिमरन हिटमायर ने भी 22 गेंद में 22 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत सुनिश्चित कर दी। लेकिन यूज़वेंद्र चहल ने एक ही ओवर में बाजी पलट दी और जीत का पक्ष भारत की ओर लाकर खड़ा कर दिया। हालांकि 19वें ओवर में जब वेस्टइंडीज की टीम को 12 रन चाहिए थे, उस ओवर की 4 गेंद में ही मुकेश कुमार ने 14 रन कुटाकर भारत को यह मुकाबला हरवा दिया।
भारत ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी, कप्तान हार्दिक ने कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI से किया बाहर