IND vs ZIM : भारतीय टीम हाल ही में टी-20 विश्वकप जीतकर शानदार लय में नजर आ रही हैं. टीम का डंका पूरे विश्व में बज रहा हैं. वहीं इसके साथ ही टीम का दूसरा दौरा शुरू होने वाला हैं. जिसमें युवा टीम को जिम्मेदारी मिली है. इस युवा टीम का दौरान जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के लिए हैं. जहां युवा टीम को मौका मिला है. इसके साथ ही सारे सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं. इस टीम कि अगुवाई शुभमन गिल करेंगे. वहीं, टीम के कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण को कमान सौंपी हैं. लेकिन इस युवा टीम में उन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाई हैं जिन्होंने आईपीएल में शनदार प्रदर्शन किया था. जिसमें से एक तो फाइनल जीतने वाली टीम का कप्तान भी रहा है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें जगह नहीं मिल पाई है.
IND vs ZIM: इन युवा खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
आईपीएल 2024 में केकेआर टीम को चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम (IND vs ZIM) में जगह नहीं दी गई है. इसके साथ ही उनकी टीम के साथी खिलाड़ी और बॉलर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में जगह नहीं मिली हैं. बता दें दोनों ने ही इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं श्रेयस के कप्तानी कि चर्चा पूरे देश में जोर-शोर थी लेकिन फिर भी उन्हें ना तो वर्ल्डकप में जगह मिल पाई न ही उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ टीम में जगह मिल पाई है. वहीं, इसके साथ बात करें ईशान किशन कि तो उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया था. मुंबई इंडियन टीम के साथ उन्होंने टीम को सहायता प्रदान की थी.
श्रेयस अय्यर भी टीम से हुए बाहर
मुंबई टीम में बतौर ओपनर आने वाले ईशान किशन ने इस आईपीएल में 14 मैचों में 320 रन बनाए थे. हालांकि उनकी टीम लीग मैचों में ही बाहर हो गई थी. इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों कि बात करें तो उनमें उमरान मलिक, यशदयाल, संदीप शर्मा, मयंक यादव जैसे बेहतरीन खिलाड़ी रहें हैं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. बता दें इस बार टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को जगह मिली हैं जिनसे उम्मीद की जा रही है कि वह जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) में शानदार प्रदर्शन कर सके.
IND vs ZIM: इन खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका
यह भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा के संन्यास से इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, पिछले 1 साल से नहीं मिला मौका, अब टीम इंडिया में मिली एंट्री!