India A: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने 20 जून से जो इंग्लैंड का दौर शुरू करना है, उससे पहले इंडिया ए (India A) टीम और इंग्लैंड लायंस के बीच जो मैच खेले जाने हैं, उसके लिए पहले ही बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कई युवा और शानदार खिलाड़ी ने मौका हासिल किया है.
इस वक्त देखा जाए तो इंग्लैंड दौरे को लेकर मैनेजमेंट पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी है जहां किसी तरह के कोई गलती की गुंजाइश नहीं होने वाली है. अब इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंडिया ए की प्लेइंग 11 सामने आ गई है, जिसमें दमदार खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया.
India A: पहली बार इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए (India A) की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी नजर आएंगे जिन्हें पहली बार मौका मिलता नजर आ रहा है, जिसमें एक नाम अंशुल कंबोज का है जिन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. घरेलू सीजन के साथ-साथ इस खिलाड़ी का आईपीएल भी काफी शानदार रहा है. अगर फर्स्ट क्लास करियर पर एक नजर डालें तो अंशुल ने 22 मुकाबला खेलते हुए 74 विकेट चटकाए हैं. वही बल्लेबाजी में 410 रन का योगदान भी दिया है.
इसके अलावा काफी लंबे समय बाद जो करुण नायर को टीम में मौका मिला है, उन्हें भी प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया जा सकता है. साथ ही साथ सरफराज खान, तनुष कोटियन जैसे कई चेहरे नजर आएंगे, जिन्हें अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.
इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैनेजमेंट ने एक ऐसी टीम (India A) तैयार की है जिसमें युवा खिलाड़ियों की फौज नजर आ रही है और इस टीम का नेतृत्व कोई और नहीं बल्कि अभिमन्यु इश्वरण करते नजर आएंगे. पहले यह संभावना थी कि शुभमन गिल इस दौरे पर कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन इस टीम को 30 मई को अपना पहला मुकाबला 2 जून तक खेलना है, जो कैटरबरी में होना है. शुभ्मन गिल इस दौरे पर साथ नहीं होंगे.
गिल और साई सुदर्शन टीम को बाद में ज्वाइन करेंगे क्योंकि इस वक्त आईपीएल में उनकी टीम गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और टॉप चार में है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ India A की संभावित प्लेइंग 11
अभिमन्यु इश्वरण (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ईशान किशन, तनुष कोटियन, नीतीश कुमार रेड्डी, अंशुल कंबोज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.
Read Also: शार्दुल ठाकुर ने दिखाई देशभक्ति की अनोखी मिसाल, पैसों को लात मारकर इंग्लैंड के लिए हुए रवाना