World Test Championship के फाइनल से मात्र 2 कदम दूर हैं भारत, अंक तालिका का देखें हाल
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अब 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बता दें उसने नागपुर में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1 पारी और 132 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच तीन दिनों में ही खत्म कर दिया। इसी के साथ भारत के इसी साल होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुँचने की दावेदारी भी मजबूत हो गई है।
अंक तालिका में भारत ने लगाई छलांग
सीरीज के पहले ही मैच में जीत के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका में बहुत लाभ हुआ है। वह WTC फाइनल में जगह बनाने से अब मात्र दो कदम दूर है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने अभी तक फाइनल में अपनी जगह पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं की है। बता दें कि पहला मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अंक तालिका में नुकसान भी हुआ है।
हालाँकि, इस सीरीज में बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने अंक तालिका में अपनी स्थिति को ओर मजबूत की है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंडिया 58.93 प्रतिशत अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर था। जबकि वह अभी भी दूसरे स्थान पर ही हैं, लेकिन प्रतिशत अंक में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है। टीम इंडिया के अब 61.67 प्रतिशत अंक हैं, जो की तीसरे स्थान पर मौजूद श्रीलंकाई टीम (53.33) से बहुत ज्यादा होते हैं।
इन परिस्थितियों के बाद WTC के फाइनल में पहुंचेगा भारत
इस सीरीज के समाप्त होने पर निम्नलिखित परिस्थितियों के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल खेलने के लिए दावेदार होगा:-
- अगर टीम इंडिया 2-0 से सीरीज जीतती है (भारत दो मैच जीतता है और दो मैच ड्रॉ रहता है)
- अगर टीम इंडिया 3-1 से सीरीज जीतती है (भारत तीन मैच जीतता है और ऑस्ट्रेलिया एक)
- अगर टीम इंडिया 4-0 से सीरीज जीत लेती है (भारत सभी चार मैच जीत जाता है)
- अगर टीम इंडिया 3-0 से सीरीज जीतती है (भारत तीन मैच जीतता है और एक ड्रॉ रहता है)