India-New-Odi-Captain-Will-Be-Announced-As-Soon-As-Ipl-2025-Ends

IPL 2025: मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया के युवा और धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2025) में अपना प्रदर्शन दिखाते नजर आ रहे हैं. इसके बाद देखा जाए तो टीम इंडिया को कई सीरीज खेलनी है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के समाप्त होने के साथ ही टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान का ऐलान किया जा सकता है.

रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र और उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए अब मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपना चाहती है जो लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा कर सके और उनका प्रदर्शन भारत के लिए शानदार हो.

IPL 2025 खत्म होते भारत के नए वनडे कप्तान का होगा ऐलान

Ipl 2025

मौजूदा समय में देखा जाए तो टीम इंडिया का अगला वनडे कप्तान बनने के लिए कई खिलाड़ी इस रेस में शामिल है, जिसमें शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर जैसे नाम शामिल है, लेकिन इसमें सबसे आगे शुभमन गिल का नाम है जो मौजूदा समय में इस फॉर्मेट के उप कप्तान है और चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने बेहद ही कमाल का खेल दिखाया.

यही वजह है कि एक कप्तान के रूप में शुभमन गिल की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है. इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की की है जो भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो चुके हैं और 25 वर्षीय गिल के अंदर बेखौफ बल्लेबाजी करने की क्षमता नजर आती है.

रोहित शर्मा की जगह लेगा यह खिलाड़ी

Ipl 2025

37 साल के रोहित शर्मा अब ज्यादा दिनों तक टीम इंडिया के वनडे कप्तान नहीं रहने वाले हैं. 2027 में टीम इंडिया को जो वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, उससे पहले मैनेजमेंट अभी से ही तैयार होना चाहती है और शुभमन गिल के अंदर इस युवावस्था में ही कप्तानी की जिम्मेदारी उठाने की क्षमता देखी जा सकती है जो मैदान पर रोहित शर्मा से कप्तानी की गुर भी सीख चुके हैं. शुभमन गिल के बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा की झलक देखने को मिलती है जो अगले 10 से 15 साल के लिए भारत के लिए कमाल कर सकते हैं.

वनडे में शानदार है आंकड़े

शुभ्मन गिल ने जनवरी 2019 में हैमिल्टन के सेडाँन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू किया. उसके बाद से ही वह टीम इंडिया के लिए कोहिनूर साबित हो रहे हैं. इस खिलाड़ी ने 50 टेस्ट मैच में अभी तक 2536 रन बनाने का काम किया है, जो आने वाले समय में कई ऐसे कारनामे करने की क्षमता रखते हैं.

Read Also: भारत छोड़ अब दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलेंगे ये 4 इंडियन स्टार क्रिकेटर, लिस्ट में पृथ्वी शॉ-चहल भी हैं शामिल