India ODI Team: मौजूदा समय में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है जहां इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद माना जा रहा है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने वनडे करियर को लेकर कोई बहुत बड़ा फैसला ले सकते हैं.
आपको बता दे कि इन तीनों खिलाड़ियों के वनडे से संन्यास लेने के बाद भारतीय ओडीआई टीम (India ODI Team) पूरी तरह से बदल जाएगी और एक सुनहरे युग का अंत हो जाएगा.
India ODI Team: रोहित- विराट और शमी जल्द वनडे से लेंगे संन्यास
मौजूदा समय में देखा जाए तो टी-20 से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में सक्रिय नजर आ रहे हैं. वही मोहम्मद शमी ने लगभग 1 साल बाद इंजरी से चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की है लेकिन माना जा रहा है कि टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद इन तीनों खिलाड़ियों के कैरियर पर फुल स्टॉप लगने वाला है,
क्योंकि यह तीनों ही खिलाड़ी वनडे से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं क्योंकि 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने अभी से ही तैयारी करनी शुरू कर दी है और टीम में उन युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है जो अगले वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन दिखाएं. होगा.
इन खिलाड़ियों की होगी टीम में एंट्री
भारत की ओडीआई टीम (India ODI Team) से काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी होगी. काफी कम समय में टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले यशस्वी जयसवाल भारत के लिए इस फॉर्मेट में ओपनिंग करते नजर आएंगे.
वही अपनी फिरकी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले अर्शदीप सिंह भविष्य में वनडे टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें अगले वर्ल्ड कप में मैनेजमेंट जरूर शामिल करना चाहेगी.
जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी
मौजूदा समय में देखा जाए तो अपनी बैक इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले पाए हैं, लेकिन वह टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी है जो भारत को हर परिस्थिति में जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं.
यही वजह है कि रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास लेने के बाद जसप्रीत बुमराह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे, जिन्हें कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है और उनकी कप्तानी में भारत का प्रदर्शन भी शानदार रहा है.
भविष्य में ऐसी होगी India ODI Team
शुभ्मन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), अर्शदीप सिंह.
Read Also: रोहित शर्मा पर मेहरबान हुई नीता अंबानी, IPL 2025 की फिर से हाथों में थमाई कप्तानी!