WTC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आखिरी मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही कंगारुओं ने श्रृंखला 3 – 1 से अपने नाम कर ली और भारत का लगातार 4 बार बीजीटी जीतना का सिलसिला भी खत्म हो गया है।
इतना ही नहीं आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से भी टीम इंडिया पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। आइये आपको बताते हैं कि अब खिताबी मुकाबला किसके बीच खेला जाएगा।
ये टीम खेलेंगी फाइनल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट हारते ही भारत आधिकारिक रूप से डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 की दौड़ से बाहर हो गया है। दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियंस कंगारुओं ने लगातार दूसरे चक्र में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उनका सामना 11 जून से इंग्लैंड के ऐतहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से होगा, जो पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी। वहीं, पिछले डब्ल्यूटीसी चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ख़िताब अपने नाम किया था।
ऐसा है अंक तालिका का हाल
डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलनी वाली टीमों के नाम जरूर पक्के हो चुके हैं। मगर अभी भी कुछ टीमों को इस चक्र के मुकाबले खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के साथ खेल रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को दो मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेलने श्रीलंका दौरे पर जाना है। वहीं, पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 2 रेड बॉल मैच खेलने हैं।
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका 66.67 अंक प्रतिशत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 63.73 है और वे दूसरे पायदान पर हैं। भारत की बात करें तो उनका अंक प्रतिशत 50.00 है और वे तीसरे स्थान पर है।
निराशाजनक रहा भारत का अंत
आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए डब्ल्यूटीसी 2023 – 25 चक्र की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। उन्होंने अपने पहले 11 में से 8 मुकाबले जीते थे, जबकि केवल 2 में उन्हें हार मिली और 1 मैच ड्रॉ होगा। मगर इसके बाद खेले गए अगले 8 मैच भारतीय खेमे के लिए किसी बुरे सपने की तरह गुजरे।
उन्हें 8 में से केवल 1 मुकाबले में जीत नसीब हुए, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा। शेष 6 मौकों को टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उनके अंक प्रतिशत में भारी गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: धनाश्री वर्मा की कार्बन कॉपी हैं ये 3 एक्ट्रेस, फेम मिलने के बाद पति को मार दी थी लात