India Out Of Wtc Final As Soon As Gaba Test Was Drawn
WTC Final

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में भारत की आखिरी द्विपक्षीय श्रृंखला है। रोहित एंड कम्पनी को अकेले के दम पर डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिए इस सीरीज को कम से कम 3 – 1 के अंतर से अपने नाम करना होगा, जो अब काफी मुश्किल है। वहीं, गाबा में खेला गया मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। ऐसे में भारत को अगले दोनों टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे।

WTC Final से बाहर हुआ भारत?

Team India
Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अंक तालिका में भारत फिलहाल तीसरे पायदान पर है। उनके खाते में 55.89 अंक प्रतिशत है। पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है, जिनका अंक प्रतिशत 63.33 है। वहीं, तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है और उनका अंक प्रतिशत 58.89 है। यहां चिंता की बात यह है कि भारत को अब केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मुकाबले और खेलने है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी दो मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका को भी दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये 2 धाकड़ खिलाड़ी करेंगे प्लेइंग XI में रिप्लेस

इन टीमों के बीच होगा WTC Final

Australia
Australia

अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगली दो टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाता है, तो उन्हें पाकिस्तान और श्रीलंका की मदद लेनी होगी। हालांकि, यह भी काफी मुश्किल नजर आ रहा है। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है और प्रोटियाज टीम को घर पर हराना आसान नहीं होगा। वहीं, श्रीलंका के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना भी बड़ी चुनौती है।

ऐसे में भारतीय टीम को कंगारुओं को अगले दोनों मैचों में हराकर अपनी फाइनल की टिकट पक्की करनी होगी। अगर भारत नहीं जीत पाता है, तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले दो मुकाबला क्रमशः 26 दिसंबर और 3 जनवरी से खेले जाएंगे। अगला मैच मेलबर्न में, जबकि आखिरी सिडनी में खेला जाना है। अब तक यह सीरीज बराबरी पर रही है। पहला मुकाबला भारत ने 295 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया था। मगर इसके बाद दूसरे मैच में कंगारुओं ने वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। वहीं, गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने बचाई भारत की लाज, गिरते पड़ते टीम इंडिया ने बराबरी पर खत्म किया गाबा टेस्ट