Team India ने श्रीलंका के साथ खेली जा रही एकदिवसीय सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में अब तीसरे व आखिरी मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर बेंच पर बैठे युवा खिलाड़ियों को आजमा सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, जिसमें संभवत: 3 बदलाव नजर आ सकते हैं।
Team India की प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं 3 बदलाव
1- शिखर धवन
शिखर धवन Team India के कप्तान हैं। तो ऐसे में उनका आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन टीम में बना रहना लगभग तय ही है। अब तक धवन सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने खेले गए दोनों मैचों में मिलाकर 115 रन बनाए हैं और यदि वह आखिरी मैच में भी अच्छा स्कोर बनाते हैं, तो वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ जीतने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।