4- संजू सैमसन
विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को भी आखिरी वनडे मैच में एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। सैमसन ने 6 साल पहले टी20आई क्रिकेट में डेब्यू किया था और अब वह वनडे टीम में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि पहले वनडे मैच में उनका डेब्यू तय था, लेकिन उन्हें स्ट्रेन की समस्या हुई थी, जिसके चलते वह मैच फिट नहीं थे और डेब्यू करने से चूक गए। मगर अब यदि उन्हें मौका मिलता है, तो वह उसे जरुर भुनाना चाहेंगे। संजू को मनीष पांडे की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
5- सूर्यकुमार यादव
तीसरे व आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का भी Team India की प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय लग रहा है। अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में सूर्या ने अच्छी बल्लेबाजी की है और वह 2 मैचों में 84 रन बना चुके हैं। अब ये वनडे सीरीज का आखिरी मैच है और सूर्या इसमें छाप छोड़ना चाहेंगे और सूर्या ने दूसरे वनडे मैच में ये साबित कर दिया है कि ना केवल वह एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, बल्कि जरुरत पड़ने पर वह अपनी टीम की जरुरत के अनुसार भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है।