6- क्रुणाल पांड्या
आखिरी वनडे मैच में क्रुणाल पांड्या का भी प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय ही है। क्रुणाल ने दूसरे मैच में 35 रन बनाए और अब तक वह दोनों मैचों में मिलाकर 1 ही विकेट चटका सके हैं, लेकिन उन्होंने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की है। ऐसे में आखिरी मैच में क्रुणाल पांड्या गेंद व बल्ले दोनों के साथ ही प्रभावित करने का प्रयास करेंगे।
7-भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के सुल्तान भुनेश्वर कुमार को श्रीलंका दौरे पर उपकप्तान के रूप में Team India का हिस्सा हैं। भुवी ने पहले मैच में एक भी विकेट नहीं चटकाया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 3 विकेट चटकाए। अब आखिरी मैच में भी भुवनेश्वर भारत के लिए विकेट चटकाऊ गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को सस्ते में आउट करना चाहेंगे। वहीं दूसरे मैच में भुवी ने दीपक चाहर के साथ मिलकर 84 रनों की साझेदारी की थी और 19* रन बनाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।