8- युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल का भी आखिरी वनडे मैच में Team India की प्लेइंग इलेवन में बने रहना लगभग तय ही है। चहल ने भारत के लिए अब तक खेले गए दोनों ही वनडे मैचों में 3-3 विकेट चटकाए और वह 6 विकेट ले चुके हैं। सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब वह आखिरी मैच में भी पिच पर मौजूद स्पिनर्स के लिए मदद का इस्तेमाल करते हुए विकेट चटकाऊ गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।
9- वरुण चक्रवर्ती
स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी आखिरी वनडे मैच में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है, क्योंकि Team India सीरीज जीत चुकी है और युवाओं को मौका देना चाहेगी। वरुण को कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ज्यादा चांसेस हैं कि कुलदीप को बेंच पर बैठाया जा सकता है। चक्रवर्ती ने आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए और इंग्लैंड सीरीज के लिए भी चुने जा चुके थे, लेकिन फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते डेब्यू नहीं कर सके। मगर अब उनके पास डेब्यू का मौका है।