10- दीपक चाहर
Team India के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का तीसरे वनडे मैच में बने रहना पूरी तरह से तय है। दीपक ने दूसरे मैच में जिस तरह से भारत को जीत का स्वाद चखाया, उसकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी। पहले दीपक ने 2 विकेट चटकाए और फिर आखिर में जब भारत जीत की सारी उम्मीदें छोड़ चुका था, तब दीपक ने 69 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। दीपक अब तक सीरीज में 4 विकेट चटका चुके हैं।
11- नवदीप सैनी
Team India के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी श्रीलंका दौरे पर खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। सैनी को हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। सैनी ने अब तक भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। सैनी की ताकत उनकी रफ्तार है और यदि वह मिलने वाले मौके को भुना पाते हैं, तो आगामी टी20 विश्व कप में वह जगह बना सकते हैं।