Women’s T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम, DLS मेथड कें जरिये आयरलैंड को 5 रनों से हराया
महिला T20 वर्ल्ड कप (Women’s T20 WC) के टूर्नामेंट में भारतीय टीम का चौथा मैच आयरलैंड के खिलाफ हुआ। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने कुल 20 ओवर में 155 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और केवल 6 विकेट गवाए। इतना बड़ा टारगेट चेस करना आयरलैंड के लिए काफी मुश्किल साबित होता दिखाई दे रहा था। और बारिश के कारण डकवर्थ लुईस से भारत ने जीत हासिल की।
ऐसी रही भारत की पारी
भारत की ओर से सबसे ज्यादा 87 रन स्मृति मांधना ने बनाए। उन्होंने इतना बड़ा योगदान केवल 56 गेंदों में ही दे दिया। स्मृति की इस पारी में 3 छक्के और 9 चौके शामिल थे। स्मृति को बाद शेफाली वर्मा ने 29 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया। जिसमें 3 चौके शामिल थे। इसके अलावा जोमिमा रोड्रिक्स ने 12 गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। वही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों में 13 रन बनाए।
आयरलैंड की शुरुआत काफी निराशाजनक थी
बता दे कि आयरलैंड के बल्लेबाज जब लक्ष्य का पीछा करने उतरे तो आयरलैंड की ओपनर बल्लेबाज एमी हंटर केवल 1 रन बनाकर ही आउट हो गई थी। इसके बाद आयरलैंड को दूसरा झटका Orla prendergast के रूप में लगा जो खाता खोले बिना ही रेणुका सिंह की गेंद का शिकार हो गई और पवेलियन वापस लौट गई।
बीच में ही शुरू हुई बारिश
इसके बाद अचानक 8.2 ओवर खत्म होते ही बारिश बीच में आ गई और इस मुकाबले को रोकना पड़ा। यहां तक आयरलैंड का स्कोर 54 रनों पर 2 विकेट हो चुका था। ऐसे में डीएलएस मेथड (DLS) के जरिए मैच का परिणाम घोषित किया गया जिसके तहत भारतीय टीम को 5 रनों से जीत मिल गई। बता दे कि आयरलैंड की टीम इस पूरी टूर्नामेंट में अब तक चार मैच खेल चुकी है और चारों में उसे हार ही मिली है।
भारत को मिला सेमीफाइनल का टिकट
भारतीय टीम इस जीत के साथ अब महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 (Women’s T20 WC) के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए भी यह जीत काफी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि उनके T20 इंटरनेशनल करियर का यह 150 वां मैच था। इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 20 गेंदों में केवल 13 रन बनाए लेकिन उनके इस योगदान की बदौलत उनके T20 इंटरनेशनल करियर में कुल 13000 रन पूरे हो गए।