India Refused To Go To Pakistan, Icc Prepared Plan 'B'
Champions Trophy 2025

Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अब टीम इंडिया का अगला आईसीसी असाइनमेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है। नियमों के अनुसार इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। मगर इसके बावजूद इस टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का पाकिस्तान जाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। इसे देखते हुए आईसीसी ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लान बी तैयार कर लिया है।

आईसीसी ने तैयार की योजना

Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में फरवरी – मार्च में किया जाना है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश के कुछ स्टेडियम को अपग्रेड करने के लिए मोटी रकम भी पास कर दी थी। मगर अब उनकी इन योजनाओं को बड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ दिनों से भारतीय मीडिया में चर्चा थी कि बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार नहीं है। अब इस खबर को और अधिक बल मिल गया है। आईसीसी ने भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराने के लिए बजट में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें : ‘बच्चा भी 400 रन….’ टेस्ट क्रिकेट की खत्म होती वैल्यू पर वीरेंद्र सहवाग ने दिया चौंकाने वाला बयान, फैंस को सुनाई दो टूक

हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा टूर्नामेंट

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

क्रिकबज ने अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि आईसीसी ने पाकिस्तान के बाहर कुछ मैच आयोजित करवाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बजट में वृद्धि को मंजूरी दी है। आईसीसी ने कथित तौर पर पूरे टूर्नामेंट के लिए 544.6 करोड़ रुपये के बजट को मंजूर कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया,

“पीसीबी ने मेज़बान समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं और प्रबंधन के साथ मिलकर एक इवेंट बजट का मसौदा तैयार किया है, जिसे स्वीकृति के लिए एफएंडसीए को सौंप दिया गया है। प्रबंधन ने पाकिस्तान के बाहर कुछ मैच खेलने की आवश्यकता होने पर इवेंट के आयोजन की लागत में वृद्धि के अनुमान को भी मंजूरी दे दी है।”

पाकिस्तान ने दी धमकी

Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई बार कहा है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हायब्रिड मॉडल में नहीं खेलेंगे। भारत अगर पाकिस्तान नहीं जाता है, तो वे अन्य टीम को टूर्नामेंट में शामिल करने की मांग उठा सकते हैं। हालांकि, यह संभव नजर नहीं आ रहा है। टीम इंडिया (Team India) के नहीं खेलने से आईसीसी को बड़ा नुकसान होगा और उन्हें भारतीय ब्रॉडकास्टर्स को मोटा पैसा देना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ घटिया खेल दिखाने वाले अर्शदीप सिंह को देख आग-बबूला हुए रोहित शर्मा, वायरल तस्वीर देख फैंस हुए हैरान

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...