ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला टेस्ट टीम इंडिया की कमियों के चलते ऑस्ट्रेलिया के खेमे में चला गया. जहाँ बीते शनिवार को टीम इंडिया ने महज 8 विकेट में 36 रन के न्यूनतम स्कोर के साथ मैच गवां दिया. वहीं चार टेस्ट मैचो की सीरिज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न के मैदान में, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया बीच खेला जाना है. जिसके चलते बीसीसीआई ने टीम में बड़े बदलाव करते हुए नये प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
आइये जानते है इस नयी एकादश में किसे मौका मिला और रह गया फिस्सडी
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत : टीम में चार बड़े बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किये गए है, जिसमें ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को डेब्यू का मौका दिया गया है. वहीं विराट कोहली की जगह रविन्द्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
साथ ही रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को टीम में चुना गया है. वहीं चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की रिप्लेसमेंट में मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दे दी गयी है.
रह गए केएल राहुल
बता दें दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उम्मीद थी कि केएल राहुल को मौका दिया जाए, परंतु ऐसा नहीं हो सका. टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर राहुल पर अपना भरोसा नहीं जताया है. कप्तान विराट कोहली की जगह टीम में रविन्द्र जडेजा को शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी टीम में मौका नहीं मिला है.
2 भारतीय खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू करेंगे, जिसमें मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल का यह डेब्यू टेस्ट मैच होगा. ( ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया )
इस प्रकार है चयनित टीम
बीसीसीआई द्वारा नयी टीम कही हद तक पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. इस प्रकार है नयी एकादश,
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह ( ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया )