टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैण्ड के साथ सीमित ओवर सीरीज के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

Team India: साल 2022 में इंडियन टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. अभी टीम इंग्लैंड दौरे पर गयी हुई है. उसके बाद टीम को वेस्ट इंडीज़ में लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए रवाना होना होगा. ऐसे में वर्ल्ड कप तक के बिजी शेड्यूल के बाद अब टीम इंडिया को न्यूज़ीलैण्ड के लिए रवाना होना होगा. आज न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के “समर ऑफ क्रिकेट” शेड्यूल में इंडिया के साथ लिमिटेड ओवर की सीरीज की घोषणा कर दी है.

न्यूज़ीलैण्ड दौरे पर नवम्बर में जाएगी Team India

Team India

अक्टूबर महीने में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप का समापन नवम्बर महीने में किया जायेगा. न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट ने अपने आगामी क्रिकेट शेड्यूल की घोषण की है जिसमें नवम्बर महीने में टीम इंडिया से सीरीज का ऐलान किया गया है. कीवी टीम के खिलाफ इंडियन टीम को तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने है.

वर्ल्ड कप खत्म होने के पांच दिन बाद ही Team India के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होगी. पूरा शेड्यूल :

मैच              तारीख                  जगह
पहला टी20 18 नवंबर वेलिंग्टन
दूसरा टी20 20 नवंबर माउंट माउंगानुई
तीसरा टी20 22 नवंबर नेपियर
पहला वनडे 25 नवंबर ऑकलैंड
दूसरा वनडे 27 नवंबर हैमिल्टन
तीसरा वनडे 30 नवंबर क्राइस्टचर्च

न्यूज़ीलैण्ड ने द्वारा घोषित इंडिया (Team India) के खिलाफ सीरीज में छह लिमिटेड ओवर मैच खेले जायेंगे. टी20 सीरीज का पहला मैच 18 नवम्बर को खेला जायेगा. इसके बाद 20 नवम्बर को दूसरा, 22 नवम्बर को तीसरा मैच आयोजित होगा. वनडे क्रिकेट की बात करे तो इंडिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच तीन मुकाबले 25 नवम्बर, 27 नवम्बर और 30 नवम्बर को खेले जायेंगे. इंडियन टीम (Team India) न्यूज़ीलैण्ड के लिए वर्ल्ड कप के बाद इस दौरे के लिए रवाना होगी.

NZ ने ट्राई सीरीज का भी किया ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूज़ीलैण्ड के साथ सीमित ओवर सीरीज के लिए रवाना होगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

वर्ल्ड कप से ठीक पहले न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट बोर्ड ने एक ट्राई सीरीज की भी घोषणा की है. एक लम्बे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन देशों की कोई सीरीज देखने को मिलेगी. न्यूज़ीलैण्ड की टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेलेगी जिसको वर्ल्ड कप का तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. इस सीरीज की शुरुआत 7 अक्टूबर को होगी और फाइनल मैच 14 अक्टूबर को खेला जायेगा.

और पढ़िए:

वनडे क्रिकेट में हर बैटिंग पोजीशन पर बनाये सबसे ज्यादा रनों के आधार पर बेस्ट प्लेयिंग XI

कोहली के शतक का सुखा जल्द होगा खत्म, Virender Sehwag ने बताया कब लगायेंगे कोहली 71वीं सेंचुरी

शानदार बल्लेबाज़ी से कप्तान हार्दिक पंड्या हुए फुल ऑन इम्प्रेस, टेक्टर को दिया बैट के तौर पर ख़ास गिफ्ट

"