Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियां जोरों शोरों पर है। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। 50 ओवर प्रारूप में खेले जान वाले इस टूर्नामेंट से पहले भारत को केवल 3 मैचों को वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में फैंस और कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारत की तैयारियों को लेकर चिंतित थे। मगर अब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से ठीक पहले भारत के लिए कुछ और मुकाबलों का इंतजाम कर दिया है।
इस देश से होगी टक्कर
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के तय कार्यक्रम के अनुसार टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। मगर अब इस कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। टीम इंडिया आधिकारिक मैच से पहले वॉर्मअप मैच भी खेलेगी, जहाँ उन्हें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम बांग्लादेश या फिर यूएई के खिलाफ यह अभ्यास मैच खेल सकती है।
अन्य टीमें नहीं हैं उपलब्ध
गौरतलब है कि भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों से टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद लंबी बातचीत और कई दौर की मीटिंग के बाद तय किया गया कि नीली जर्सी वाली टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। यही वजह है कि सभी टीमें पाकिस्तान में होंगी और अभ्यास मैच के लिए केवल बांग्लादेश का विकल्प है, जो टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले के लिए दुबई में ही मौजूद रहेगी।
ऐसा है भारत का कार्यक्रम
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी 2025 से होगा। मगर टीम इंडिया को अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 23 फरवरी को उनका सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। वहीं, भारत ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2 मार्च को खेलेगा।
गौरतलब है कि अगर भारत सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचने में सफल रहता है, तो ये मुकाबले भी दुबई में खेले जाएंगे। अन्यथा इनका आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस के होठों पर पिटबुल ने काटा, आनन-फानन में हुई सर्जरी, चेहरे पर आए 120 टांके