India Will Get A New T20 Captain After Ipl 2025
India will get a new T20 captain after IPL 2025

IPL 2025: टीम इंडिया में एक बार फिर से कप्तानी बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खासकर टी20 फॉर्मेट में, जहां लंबे समय से एक नया लीडर तैयार करने की बातें हो रही थीं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में एक खिलाड़ी ने जिस तरह से नेतृत्व कौशल और ऑलराउंड परफॉर्मेंस दोनों में कमाल दिखाया है, उसने सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

मैदान पर रणनीति से लेकर खिलाड़ियों को मौके देने तक, हर कदम पर उसने दिखाया है कि वह अगला टी20 कप्तान बनने का दम रखता है।

IPL 2025 में कप्तानी से पेश की मजबूत दावेदारी

Ipl 2025

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं। हार्दिक ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बतौर कप्तान लगातार चार जीत दिलाकर अपनी फ्रेंचाइज़ी को अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया।

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने न सिर्फ कप्तानी में बल्कि अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भी यह साबित कर दिया कि वह टीम इंडिया (Team India) के अगले टी20 कप्तान बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! संन्यास की कगार पर खड़े 2 खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री

बल्ले और गेंद दोनों से दिखाया दम

इस ऑलराउंडर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक 170.49 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए हैं, वो भी निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए। इसके साथ ही उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट झटककर गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाया है।

हार्दिक के नाम पहले ही 114 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले दर्ज हैं, जिसमें उन्होंने ना सिर्फ भारत के लिए कई मैच जिताए हैं, बल्कि मुश्किल हालातों में नेतृत्व की भी झलक दी है। ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद जब BCCI नया टी20 कप्तान तलाशेगी, तो वह सबसे आगे होंगे।

सूर्या का फॉर्म बना चिंता का विषय

दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव का हालिया फॉर्म चयनकर्ताओं के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उन्होंने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है और यही एक बात उनके विपक्ष में जा रही है।

सूर्या ने अब तक खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 9 मुकाबलों में 2 अर्धशतकों की मदद से 373 रन जरूर बनाए हैं, लेकिन यह आंकड़े उनके जैसे खिलाड़ी के लिए औसत माने जा रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के लिए कप्तानी को लेकर नए विकल्पों की तलाश और भी जरूरी हो जाती है।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे ऋषभ पंत, 58 टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस