Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम दुबई के लिए रवाना हो चुकी है। ये टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए बेहद खास होने वाला है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे कई दिग्गजों का ये आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है।
इन सब के बीच अब खबरें आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद भारत को नया कप्तान और उपकप्तान मिल जाएगा। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी जो इस मेगा इवेंट के बाद संभालेंगे टीम इंडिया की जिम्मेदारी।
भारत को मिलेंगे नए कप्तान – उपकप्तान

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबरें आ रही है कि वे जल्द ही संन्यास ले सकते है। जिसकी एक वजह उनकी बढ़ती उम्र है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसी के साथ बीसीसीआई भी फ्यूचर प्लान को देखते हुए नए कप्तान उपकप्तान की तलाश में जुटी हुई हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में ये दो स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया की कमान संभाल सकते है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने उड़ाई BCCI के नियमों की धज्जियां, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गिरेगी कप्तान के ऊपर गाज
ये दो दिग्गज संभालेंगे जिम्मेदारी

रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के कप्तान बनने की रेस में सबसे पहला नाम युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का है। गिल कप्तानी के प्रमुख दावेदार है। बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए उन्हें टीम में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी है जिससे ये साफ होता है कि बीसीसीआई उन्हें टीम के अगले कप्तान के रूप में देख रही हैं। वहीं उपकप्तानी की बात करें तो हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते है। आपको बता दें, पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के डिप्टी रह चुके है। ऐसे में माना जा रहा है कि वे वनडे में भी बतौर उपकप्तान टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते है।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले पृथ्वी शॉ की खुली किस्मत, इस चोटिल खिलाड़ी की जगह पंजाब किंग्स के खेमे में हुए शामिल