भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान में आज चौथे टेस्ट मैचका पांचवा दिन खेला जा रहा था। भारतीय टीम में सभी भविष्यवाणियों को गलत साबित करते हुए इंग्लैंड को बुरी तरीके से रौंद दिया पांचवें दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड को दूसरी पारी में 210 रन पर भारतीय टीम ने ढेर कर दिया। भारतीय टीम को 157 रन की शानदार जीत मिली इसके साथ ही भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हो गई मैच के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों ने बहुत शानदार बॉलिंग की जिसकी बदौलत भारतीय टीम भारतीय टीम इंग्लैंड को हराने में कामयाब रही।
मैच का पहला सेशन
अगर हम मैच के आखिरी दिन के पहले सेशन की बात करें तो भारतीय टीम को 1 विकेट की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर को लेकर आये और शार्दुल ठाकुर ने सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी को तोड़ दिया शार्दुल ठाकुर ने ऋषभ पंत के हाथों बर्न्स को कैच आउट कराया। इसके बाद T20 के नंबर वन बल्लेबाज डेविड मलान बैटिंग करने के लिए आए रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदों से डिबेट मिलान को परेशान करना चालू कर दिया इस दौरान हसीब अहमद भी अपनी 50 रन करने में कामयाब हुए देखते-देखते डेबिट मलान रन आउट होकर पवेलियन चल दिए लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 131 रन पर दो विकेट था इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीब अहमद 62 रन पर और कप्तान शो रूट 8 रन पर टिके हुए थे।
मैच का दूसरा सेशन
मैच का दूसरा सेशन शुरू होते ही भारतीय गेंदबाजों का कहर चालू हो गया रविंद्र जडेजा ने सलामी बल्लेबाज हसीब अहमद को 63 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुरू हुआ जसप्रीत बुमराह का कहर जसप्रीत बुमराह ने ॉलिपॉप को 2 रन पर और जॉनी बेयरस्टो को शून्य पर आउट कर पवेलियन भेज दिया फिर आए इंग्लैंड के भरोसेमंद ऑलराउंडर मोईन अली जडेजा ने अपनी फिरकी गेंदबाजी से मोईन अली को फंसा लिया और बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। इस समय इंग्लैंड मुश्किल दौर से गुजर रहा था इंग्लैंड 147 रन पर छह विकेट हो गए थे जो रूट धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाने लगे और ठाकुर ने आकर जो रूट की पारी को खत्म कर दिया 36 रन पर रूट को शार्दुल ठाकुर ने आउट कर दिया।
मैच का तीसरा सेशन
मैच का अंतिम सेशन भी मजेदार रहा उमेश यादव ने ओवरटर्न और एंडरसन को और करके इंग्लैंड की पारी को 210 रन पर समेट दिया। और भारत बन गया विजेता सभी भविष्यवाणी सभी भक्तों सभी भविष्यवाणी को गलत साबित करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हरा दिया और भारतीय टीम 2-1 से आगे हो गई मैच का आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा।