Indian-Air-Force-Will-Perform-Air-Show-In-The-Final-Of-World-Cup-2023

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद स्थित विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया बुधवार को पहले सेमीफाइनल मुकाबले ने न्यूजीलैंड को हराने के बाद फाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले मुकाबले मे कंगारू टीम दूसरी विजेता रही।

वहीं, यह पहला मौका है, जब एक पूरे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की मेजबानी भारत को मिली है। ऐसे में ऐसे ग्रैंड बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने काफी मेहनत की है। वहीं, फाइनल मुकाबले को लेकर भी बीसीसीआई ने ख़ास तैयारियां की हैं।

फाइनल मुकाबले में भारतीय वायु सेना दिखाएगी जलवा

World Cup 2023
World Cup 2023

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की ‘सूर्य किरण एरोबैटिक टीम’ (Surya Kiran Aerobatic Team) 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के फाइनल मैच से पहले ‘एयर शो’ पेश करेगी। इस बात की जानकारी गुरुवार को अधिकारी ने दी है।

रक्षा विभाग के गुजरात के पीआरओ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि सूर्य किरण एरोबैटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी टीम) फाइनल से पहले दस मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी। इतना ही नहीं पीआरओ ने यह भी बताया कि शुक्रवार और शनिवार को शो का अभ्यास भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान टीम के अंदर आया भूचाल, बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी, बड़ी वजह का हुआ खुलासा

प्रधानमंत्री मोदी भी फाइनल मुकाबले में करेंगे शिरकत

वर्ल्ड कप फाइनल को 10 मिनट में ऐतिहासिक बनाएगी भारतीय वायु सेना, लड़ाकू विमानों से दिखाएंगी करतब, Bcci ने किया इंतजाम 
Narendra Modi

इंडियन एयर फ़ोर्स के शो के अलावा फाइनल मुकाबले को लेकर बीसीसीआई की और भी तैयारियां हैं। बोर्ड ने टूर्नामेंट की ग्रैंड क्लोजिंग सेरेमनी की व्यवस्था की है। साथ ही बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां इस खिताबी मैच को देखने स्टेडियम में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी फाइनल मैच देखने के लिए स्टेडियम में शिरकत करने की खबर है।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया अभी तक अजेय है। रोहित एंड कंपनी ने ग्रुप स्टेज के सभी 9 मैच और फिर सेमीफाइनल मुकाबले में जीत की है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि नीली जर्सी वाली टीम फाइनल मैच में भी जीत हासिल करेगी।

यह भी पढ़ें: ‘चहल भाई गृहस्थी बचाओ…’, धनश्री के सामने श्रेयस अय्यर ने जड़ा तूफानी शतक, तो फैंस ने जमकर काटी मौज

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...