Indian Captain Retired After Melbourne Test
Melbourne Test

Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर – गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 खेली जा रही है। इस श्रृंखला में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 2 – 1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। सोमवार को मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में मिली करारी हार के बाद से ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की मांग तेज हो गयी है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। इसी बीच 140 करोड़ भारतीय फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है।

रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला

Rohit Sharma
Rohit Sharma

मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इतिहास अपने आप को दोहराएगा और कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर देंगे। मगर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हिटमैन ने युवा खिलाड़ियों पर हार का ठीकरा फोड़ा और आगे चलते बने। मगर आपको बता दें कि साल 2014 में भी ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत ने मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था और इसके समाप्त होते ही भारतीय कप्तान ने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

यह भी पढ़ें: जिन 3 खिलाड़ियों पर गंभीर-रोहित ने किया भरोसा, उन्हीं ने मेलबर्न में टीम इंडिया की डुबोई लुटिया

कप्तान ने दिया झटका

Ms Dhoni
Ms Dhoni

दरअसल, 2014/15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कप्तान थे। मेलबर्न (Melbourne Test) में शुरू हुआ बॉक्सिंग डे टेस्ट 30 दिसंबर को ड्रॉ पर समाप्त हुआ। मुकाबला खत्म होने के साथ ही धोनी ने अपनी कप्तानी भी छोड़ने का फैसला ले लिया। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और टेस्ट मैच खेलना था, जिसमें विराट कोहली ने फुल टाइम कप्तान के रूप में कमान संभाली। इस बार रोहित शर्मा से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही थी। मगर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।

सिडनी टेस्ट है अग्नि परीक्षा

Team India
Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। अगर भारत यह मैच हार जाता है या ड्रॉ पर खत्म होता है, तो टीम इंडिया का लगातार तीसरे बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना का सपना भी टूट जाएगा।

यह भी पढ़ें: साल 2024 खत्म होने से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, 10 दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास