Cricket: पूरी दुनिया आज यानि 25 दिसंबर का दिन सेलिब्रेट कर रही है। ईसाई धर्म के अनुसार आज ही यशु का जन्म हुआ था। भारत में भी इस त्यौहार की काफी धूम है। सड़कों और गलियां को सजाया गया है। लोगों ने अपने घर में क्रिसमस ट्री लगाया है एवं एक दूसरे को तोहफे दे रहे हैं। मगर भारतीय क्रिकेट फैंस (Indian Cricket Fans) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।
टीम इंडिया के 3 बड़े खिलाड़ियों पर बैन लगा दिया गया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
इन खिलाड़ियों पर लगा बैन
1.अजय जडेजा:
टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी अजय जडेजा ने अपनी प्रतिभा और क्षमता से क्रिकेट (Cricket) प्रेमियों के दिलों में काफी जल्दी जगह बना ली थी। मगर उनकी दुनिया तब पलट गई , जब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनी ने अजय जडेजा को मैच फिक्सिंग के मामले में लपेट लिया। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया था, जिसे बाद में कमकर 5 साल कर दिया गया। हालांकि, फिर वे कभी वापसी नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार, अय्यर-अक्षर-राहुल की एंट्री, शमी का कटा पत्ता
2.अजित चंदीला :
भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में अजित चंदीला का सफर उतार चढ़ाव वाला रहा। वे आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज थे और यहीं से उनके करियर को पंख लगे। मगर इसी आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में उन्हें 2013 में दिल्ली पुलिस से गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर भी आजीवन बैन लगा दिया था। मगर इसे भी बाद में घटाकर 7 वर्ष कर दिया गया।
3.श्रीसंत:
टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज श्रीसंत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय स्क्वाड का हिस्सा था। मगर 2013 में उन्हें भी आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। उनपर भी क्रिकेट (Cricket) खेलने से बैन लगा दिया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। मगर श्रीसंत टीम में वापसी नहीं कर पाए और उन्होंने 2022 में संन्यास की घोषणा कर दी।