Indian-Cricket-Team-In-Trouble-Icc-Announces-Major-Punishment-Know-What-Is-The-Whole-Matter
Indian Cricket Team

Indian Cricket Team: क्रिकेट के मैदान पर जीत-हार के अलावा कई बार ऐसे फैसले भी सामने आते हैं, जो खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल को निर्धारित ढांचे और नियमों के हिसाब से संचालित किया जाता है। इन्हीं नियमों के उल्लंघन की वजह से कभी-कभी टीमों को बड़ी सजा भी भुगतनी पड़ती है।

हाल ही में  (Indian Cricket Team) को भी ऐसा ही झटका लगा है, जब आईसीसी ने उसे सजा सुनाई है। यह फैसला न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी चर्चा का विषय बन गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भारतीय महिला टीम (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम पर स्लो ओवर रेट का आरोप साबित हुआ। नियमों के अनुसार, यदि कोई टीम निर्धारित समय में सभी ओवर पूरे नहीं कर पाती है, तो उस पर पेनल्टी लगाई जाती है। इसी आधार पर पूरी भारतीय टीम के मैच शुल्क में 10 प्रतिशत की कटौती कर दी गई।

यह कटौती इसलिए हुई क्योंकि टीम दो ओवर पीछे रह गई थी। खास बात यह रही कि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस गलती को स्वीकार कर लिया और इसलिए अलग से सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

क्या कहते है नियम

आईसीसी के आर्टिकल 2.22 के अनुसार, यदि कोई टीम निर्धारित समय से पीछे रह जाती है, तो हर ओवर पर पांच प्रतिशत तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। भारतीय महिला टीम (Indian Cricket Team) के मामले में यह आंकड़ा दो ओवर का था, इसलिए कुल 10 प्रतिशत मैच शुल्क काट लिया गया। यह नियम सभी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में समान रूप से लागू होता है।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

हालांकि इस मैच में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन आखिरकार लक्ष्य हासिल नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 413 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में भारत की टीम (Indian Cricket Team) 369 रन ही बना पाई। मैच रोमांचक रहा, लेकिन अंत में नतीजा भारत के पक्ष में नहीं गया।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम का ऐलान, LSG का प्लेयर बना कप्तान, तो 2 साल बाद संन्यास से लौटे खिलाड़ी को मिली जगह

टीम के लिए बड़ा सबक

यह मामला टीम के लिए सबक की तरह है। स्लो ओवर रेट से बचना हर कप्तान और खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होती है। मैच चाहे जैसा भी हो, नियमों का पालन करना हर टीम का फर्ज है। यही वजह है कि आईसीसी ने (Indian Cricket Team)  पर यह सख्त कार्रवाई की, ताकि भविष्य में खिलाड़ी और टीमें समय का ध्यान रखें और खेल का स्तर बरकरार रहे।

हांगकांग सिक्सेस 2025 की डेट का ऐलान, जानिए कब और कहां LIVE देख पाएंगे पूरा मैच

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...