Indian-Cricketer-19-Year-Old-Woman-Played-An-Unbeaten-Innings-Of-346-Runs

Indian Cricketer: क्रिकेट के खेल में इस वक्त देखा जाए तो एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी नजर आ रहे हैं जिनके प्रदर्शन में अच्छे-अच्छे लोगों को हैरान कर दिया है. इतनी कम उम्र में ऐसा कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. आज हम ऐसे ही एक भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं जिसने महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है,

जिनकी शानदार पारी की चर्चा हर तरफ हो रही है और होगी क्यों नही, यह महिला खिलाड़ी (Indian Cricketer) इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली ऐसी बल्लेबाज बनी है जिसने तिहरा शतक लगाया है, जिसके सामने गेंदबाजों की तो हवा टाइट हो गई.

Indian Cricketer: इस खिलाड़ी ने खोली 346 रनों की नाबाद पारी

Indian Cricketer

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं इरा जाधव है जिसने मात्र 19 साल की उम्र में 157 गेंद खेलते हुए कुल 346 रन बना डालें. अपने इस पारी के दौरान इरा ने 42 चौके और 16 छक्के भी लगाए. मुंबई की टीम के लिए बल्लेबाजी कर रही इस खिलाड़ी के आगे मेघालय का कोई भी गेंदबाज सही तरह से नहीं टिक पाया और सभी के इसने होश उड़ा दिए.

आपको बता दे कि इरा जाधव वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन (Indian Cricketer) करवाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी थी लेकिन उन्हें खरीदने में किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन अपने इस पारी से उन्होंने साबित कर दिया कि उनकी उम्र जितनी ही कम है उनके कारनामे उनके कारनामों में उतना ही दम है. इरा अपने इस ऐतिहासिक पारी के दौरान एक अलग ही अंदाज में नजर आई. उन्हें मेघालय का कोई भी गेंदबाज आउट करने में सफल नहीं हो सका.

वनडे को T20 बनाकर गेंदबाजों की करदी कुटाई

Indian Cricketer

इस मुकाबले की अगर बात करें तो मुंबई की टीम ने 50 ओवर में तीन विकेट खोकर 563 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसमें इरा जाधव का बहुत बड़ा योगदान था. मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट में 500 रनों का स्कोर खड़ा करने वाली पहली टीम रही. इससे पहले किसी ने भी यह कमाल नहीं किया.

इसके जवाब में मेघालय की टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही और 25.4 ओवर में ही 19 रन बनाकर यह टीम डमा डोल हो गई जिस कारण मुंबई की टीम ने 544 रनों के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने पक्ष में किया जो कई मायने में ऐतिहासिक और शानदार जीत रही.

Read Also: अनसोल्ड रहे केन विलियमसन की लगी लॉटरी, अचानक IPL 2025 में मिली एंट्री