Indian-Cricketer-Died-In-Ahmedabad-Plane-Crash

Ahmedabad Plane crash: भारतीय क्रिकेट जगत से जुड़ी एक बेहद दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 के क्रैश (Ahmedabad Plane crash) में एक भारतीय क्रिकेटर की मौत हो गई, जिससे खेल प्रेमियों और पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। शुरुआती रिपोर्टों में यह जानकारी सामने नहीं आई थी, लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, उसने हर किसी को हैरान और भावुक कर दिया है।

 हादसे में जान गंवाने वाला निकला भारत का युवा सितारा

Ahmedabad Plane Crash

12 जून को हुए अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash) में जान गंवाने वाले क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि 23 वर्षीय दीर्घ पटेल थे, जो मूल रूप से गुजरात का निवासी थे। दीर्घ ने 2024 में इंग्लैंड के लीड्स मॉडर्नियंस क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट खेला था।

दीर्घ हडर्सफील्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई भी कर रहा थे और अपनी पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा थे। वह अपने अनुशासन, समर्पण और टीम भावना के लिए साथियों और शिक्षकों के बीच बेहद लोकप्रिय था।

यह भी पढ़ें-शिक्षा बनी अत्याचार! फीस बकाया थी, उज्ज्वल को कमरे में बंद कर दिया गया… मां आई तो मासूम मृत मिला

 लैंडिंग से पहले हुआ Ahmedabad Plane crash

एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, जो लैंडिंग से महज दो मिनट पहले एक हॉस्टल इमारत से टकरा गई। विमान में कुल 241 यात्री सवार थे, जिनमें से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई।

हडर्सफील्ड यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने दीर्घ को याद करते हुए कहा, “वह न सिर्फ़ एक होनहार छात्र था, बल्कि उसका व्यवहार, गर्मजोशी और सीखने की ललक उसे सभी से अलग बनाती थी।” दीर्घ के क्रिकेट क्लब और एरेडेल एवं व्हार्फडेल सीनियर क्रिकेट लीग ने भी उसे श्रद्धांजलि दी।

दीर्घ ने 20 मैचों में प्रथम एकादश के लिए 312 रन बनाए और 29 विकेट हासिल किए थे। उसकी ऑलराउंड क्षमताएं टीम के लिए लगातार अहम साबित हुई थीं और वह कई मैचों में जीत के सूत्रधार बने थे। कोचिंग स्टाफ उसे भविष्य का एक प्रमुख खिलाड़ी मानता था।

नई नौकरी के बाद क्रिकेट जारी रखने का था सपना

लीग के प्रवक्ता के अनुसार, दीर्घ का सपना था कि वह अपनी नई नौकरी में जमने के बाद क्रिकेट को जारी रखेगा। उसका जुनून दर्शाता था कि वह भविष्य में भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी उम्मीद बन सकता था, लेकिन अहमदाबाद प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash) ने सब खत्म कर दिया।

उसकी असमय मृत्यु ने सिर्फ़ उसके परिवार और दोस्तों को ही नहीं, बल्कि पूरे खेल जगत को एक गहरी चोट दी है। इस भयावह हादसे ने एक होनहार क्रिकेटर की जिंदगी छीन ली, जो आने वाले समय में भारत का नाम रोशन कर सकता था।

यह भी पढ़ें-रोहित-विराट के बाद अब एक और लीजेंड का संन्यास, जून में टेस्ट क्रिकेट को कहेगा अलविदा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...