Dinesh Dipika

नई दिल्ली: प्रेम, मोहब्बत, लव ये तीनों शब्द है तो एक ही लेकिन फर्क है तो बस मजहब का। लेकिन, आपने वो कहावत तो सुनी ही होगी इश्क का कोई मज़हब नहीं होता है। जब मोहब्बत हो जाए तो धर्म की दीवार भी टूट जाती है। इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसी ही कुछ प्रेम कहानियां बताने जा रहे हैं, जो क्रिकेटर्स से जुड़ी हुई है। भारतीय क्रिकेट (Indian cricketers) में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्यार के आगे धर्म को नहीं देखा और दूसरे धर्म में शादी कर ली। आइए एक नजर डालते हैं उन 7 क्रिकेटर्स पर जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी कर ली है।

जहीर खान और सागरिका घाटगे

Zaheer Sagarika

भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने प्यार के आगे मजहब को ना देखते हुए हिंदू लड़की को अपना हमसफर बनाया है। उन्होंने फिल्म चक दे इंडिया में खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाली सागरिका घाटगे से शादी रचाई है। इन दोनों ने धर्म से आगे निकलते हुए साल 2017 में निकाह किया।

युवराज सिंह और हेजल कीच

Yuvraj Hazel

भारत को साल 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप दिलाने वाले भारतीय टीम के महान खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी धर्म से ऊपर उठते हुए सिख धर्म के होने के बाद भी ईसाई लड़की और एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी की।

मोहम्मद कैफ और पूजा यादव

Mohammad Pooja

साल 2002 में भारत को नेटवेस्ट ट्रॉफी दिलाने वाले मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के एक शानदार खिलाड़ी हैं। हालांकि इनका खेल करियर लंबा तो नहीं चला लेकिन उस नेटवेस्ट ट्रॉफी ने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर ही बदल दी। वहीं अपने करियर के दौरान खिलाड़ी को एक हिंदू लड़की से प्यार हुआ। मोहम्मद कैफ ने साल 2011 में पूजा यादव नाम की लड़की से विवाह कर लिया।

मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर

Mansoor Ali Sharmila

भारत में क्रिकेटर और अभिनेत्री की मशहूर प्रेम कहानी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की है। बता दें कि, भारतीय क्रिकेट के इतिहास के पूर्व दिग्गज कप्तान मंसूर अली खान पटौदी ने भी धर्म की दीवार को तोड़कर हिंदू-बंगाली लड़की शर्मिला टैगोर को अपना जीवनसाथी बनाया और ये जोड़ी सुपरहिट साबित हुई।

दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल

Dinesh Dipika

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने दो शादियां की। बता दें कि उनका अपनी पहली पत्नी निकिता के साथ रिश्ता चल नहीं पाया जिसके बाद उन दोनो ने तलाक ले लिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने ईसाई धर्म से ताल्लुक रखने वाली स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को हमसफर बनाया। दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने साल 2015 में शादी कर ली।

मोहम्मद अजहरुद्दीन और संगीता बिजलानी

Mohammad Azharuddin Sangeeta

आपको बता दें कि, भारत के पूर्व दिग्गज कैप्टन मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी धर्म की दीवार को तोड़कर काफी जद्दोजहद के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री संगीता बिजलानी के साथ शादी की थी। हालांकि अब भले ही संगीता और अजहर का अलगाव हो गया है, लेकिन एक दौर में इन दोनों की प्रेम कहानी हर किसी की ज़ुबान पर रहा करती थी। काफी लम्बी जद्दोजहद के बाद अज़हर ने अपनी पहली पत्नी नौरीन को छोड़कर हिंदू धर्म को मानने वाली संगीता का हाथ थामा था।

अजीत अगरकर और फातिमा

Ajit Agarkar Fatima

मराठी परिवार से नाता रखने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर को एक मुस्लिम लड़की से मोहब्बत हो गई। अजीत अगरकर ने भी धर्म से ऊपर उठते हुए साल 2007 में अपने दोस्त की बहन फातिमा से विवाह कर लिया।