Indian Cricketers Will Not Be Able To Become Fathers
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को हाल ही में बेटे की प्राप्ति हुई है। रोहित और विराट की यह दूसरी संतान थी, जबकि बुमराह को पहली बार पिता बनने का सुख मिला। इसके अलावा अक्षर पटेल के घर भी किलकारियां गूंजने लगी हैं। मगर अब भारतीय क्रिकेटर्स को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। उनके लिए अगली बार पिता बनना मुश्किल हो गया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

अब फिर पिता नहीं बन पाएंगे खिलाड़ी

Team India
Team India

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) ने हाल के समय में बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया है। खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार भारत को हार का सामना करना पड़ा है। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर वाइटवाश हुआ और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी निराशा हाथ लगी। ऐसे में बीसीसीआई ने कड़े कदम उठाते हुए भारतीय खिलाड़ियों (Team India) के लिए नए दिशा निर्देश जारी किये हैं, जिनके अनुसार प्लेयर्स पूरी सीरीज के दौरान अपनी पत्नियों के साथ नहीं रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 15 साल की शादी टूटते ही बिखरा ये बॉलीवुड एक्टर, सोशल मीडिया पर कर दिया बड़ा ऐलान 

बीसीसीआई ने बनाए नए नियम

Team India
Ind Vs Nz

बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार हर एक खिलाड़ी को टीम (Team India) के साथ ही यात्रा करनी होगी। उन्हें अपने परिवार के साथ अलग ट्रैवल करने की इजाजत नहीं होगी। हालाँकि, हेड कोच और चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी से अनुमति लेने के बाद खिलाड़ी परिवार के साथ यात्रा कर सकते हैं। साथ ही किसी विदेशी दौरे पर अगर कोई क्रिकेटर 45 या उससे अधिक दिनों तक रहता है, तो उनकी पत्नी को अधिकतम दो हफ्ते तक साथ रहने की अनुमति होगी।

सख्त की गयी पाबंदियां

Team India Odi
Team India Odi

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सीनियर खिलाड़ियों को सदैव डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहना होगा। इसके अलावा किसी इंटरनेशनल सीरीज के बीच खिलाड़ियों को एड शूट या कोई पर्सनल फोटोशूट की इजाजत नहीं होगी। वहीं, प्लेयर्स को हर एक प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना होगा और कोई भी खिलाड़ी जल्दी सेशन को छोड़कर नहीं जा सकेगा। नियमों को तोड़ने पर बोर्ड खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर सकता है और आईपीएल से भी बैन कर सकता है।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : हर्षित को डेब्यू, शमी को मिली एंट्री, 3 स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए तय हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI