Indian Cricketers With Most Ducks
Indian cricketers with most ducks

Indian cricketers with most ducks: विराट कोहली एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भी बिना खाता खोले आउट हो गए. यह उनके करियर का 40वां डक है. इसी के साथ चालीस बार जीरो पर आउट (Indian cricketers with most ducks) होकर उन्होंने ईशांत शर्मा की बराबरी कर ली है. लेकिन विराट के साथ इस लिस्ट में अन्य खिलाड़ियों के भी नाम शामिल हैं. आइए तो जानते हैं उन भारतीय प्लेयर्स के बारे में जिनका नाम ‘ डक लिस्ट’ में शामिल हैं.

1.जहीर खान

Indian Cricketers With Most Ducks
Indian Cricketers With Most Ducks

लिस्ट में पहले नंबर पर भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज जहीर खान (Indian cricketers with most ducks) का नाम हैं. उन्होंने 3 अक्टूबर 2000 को वनडे में डेब्यू किया था. जहीर ने अपने करियर में 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20I मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड है. जहीर अपने क्रिकेट करियर में कुल 43 बार 0 पर आउट हुए हैं.

2. ईशांत शर्मा

लिस्ट में दूसरे नंबर पर ईशांत शर्मा (Indian cricketers with most ducks) का नाम है. 02 सितंबर, 1988 को जन्मे ईशांत ने टीम इंडिया के लिए 9 जून 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. जबकि उन्होंने 25 मई 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में टेस्ट पर्दापण किया था.  उन्होंने 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 T20I खेले हैं. बता दें कि ईशांत अपने करियर में कुल 40 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

3. हरभजन सिंह

Indian Cricketers With Most Ducks
Indian Cricketers With Most Ducks

डक लिस्ट में हरभजन सिंह (Indian cricketers with most ducks) का नाम तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. 3 जुलाई 1980 को जन्मे भज्जी ने अपने क्रिकेट करियर में 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 भारत के लिए खेले हैं. इस दौरान भारतीय स्पिनर 37 डक का शिकार हुए. उन्होंने 41 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लिया था.

4. जसप्रीत बुमराह

लिस्ट आखिरी नंबर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Indian cricketers with most ducks) के नाम के साथ खत्म हो रही है. बुमराह ने भारत के लिए जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में डेब्यू किया था. इस मुकाबले में उन्होंने स्टीव स्मिथ के रूप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट लिया. भारतीय तेज़ गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 50 टेस्ट, 89 वनडे और 75 टी20i मुकाबले खेले हैं. इसी के साथ बुमराह अपने करियर में 35 बार 0 पर आउट हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिनका धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा है करियर, लंबे अरसे से हैं टीम इंडिया से बाहर

वर्ल्ड क्रिकेट के 5 खिलाड़ी जो अपने कप्तान के लिए साबित हुए लकी चार्म, इनके रहते टीम को हराना मुश्किल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...