Indian Female Player : भारतीय महिला खिलाड़ी (Indian Female Player) भी पुरुषों की भाँती ही टीम में कहर ढाती है। उन्होंने भी कईं रिकॉर्ड ऐसे बनाए है जो पुरुष खिलाड़ी भी अभी तक नहीं बना पाए है। ऐसे में एक महिला खिलाड़ी फिर ऐसा काम कर दिया है जिसे कर पाना पुरुष खिलाड़ियों के लिए भी असंभव है। दरअसल भारतीय महिला टीम (Indian Female Player) आयरलैंड के खिलाफ खेल रही है। इस सीरीज के लिए टीम के खिलाड़ी धुआंधार बल्लेबाजी कर रही है।
भारतीय महिला खिलाड़ी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
ऐसे में कई खिलाड़ी है जो काफी तेजी से रन बना रही है और सभी रिकार्ड्स को एक के बाद एक तोड़े जा रही है। चैलेंजर ट्रॉफी में भारतीय महिला टीम (Indian Female Player) की खिलाड़ी शेफाली ने शतकों के साथ वनडे इतिहास का अपना सर्वोच्च स्कोर बना लिया है।
शेफाली ने बनाए 414 रन
भारतीय टीम से बाहर चल रहीं शेफाली वर्मा अपने बल्ले से कमाल कर रही हैं। उन्होंने सीनियर महिला वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में शतक जड़ा है। शेफाली ने टीम डी के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली है। शेफाली ने टीम ए के खिलाफ खेलते हुए 70 गेंदों पर 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने टीम डी के खिलाफ 166.6 की स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों पर अपने 100 रन पूरे किए, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए।
शेफाली के बल्ले से दिख रहा कमाल
हालांकि उनकी पूरी पारी 70 गेंदों तक चली, जिसमें उन्होंने 14 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए। वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में शेफाली वर्मा का यह चौथा मैच है। इससे पहले खेले गए 3 मैचों में उन्होंने 95, 91 और 87 रनों की पारी खेलकर कुल 273 रन बनाए थे। अब 4 मैचों के बाद वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में उनके कुल रनों की संख्या 414 रन हो गई है।
शेफाली ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए चारों मैचों में पचास से ज़्यादा रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, मैच वनडे होने के बावजूद उन्होंने ऐसे रन बनाए जैसे कोई टी20 मैच हो। मतलब उन्होंने कम गेंदों में ज़्यादा रन बनाए हैं।
काफी समय से टीम से बाहर है शेफाली
बल्लेबाजी का यही अंदाज शेफाली वर्मा का असली स्वभाव है। विश्व क्रिकेट में भी वे इसी के लिए जानी जाती हैं। शेफाली ने भारत के लिए आखिरी वनडे पिछले साल अक्टूबर में खेला था। लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म और घरेलू क्रिकेट में रनों के अंबार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा की वे जल्द ही वापसी कर सकती हैं। वैसे भी आयरलैंड सीरीज के दौरान कप्तान स्मृति कह चुकी हैं कि शेफाली टीम की योजना में हैं।
यह भी पढ़ें : भारत की 9 खतरनाक धार्मिक यात्राएं, जहां हर कदम पर है खतरा, फिर भी हर साल पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु