IPL 2024 : आईपीएल 2024 को शुरू होने में अभी भी डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है,सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीतियाँ बनाने में जुट गई है। इस बीच आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। डब्ल्यूपीएल 2024 के लिए गुजरात जाएंट्स की फ्रेंचाईजी में शामिल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी कैंसर के चलते 23 फरवरी से शुरू हो रहे डब्ल्यूपीएल के दूसरे सत्र से बाहर हो गई है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उस खिलाड़ी का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।
IPL 2024 से पहले इस टीम को लगा झटका
आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले बीसीसीआई द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित किए जाने वाले टी20 लीग महिला प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाना है। 23 फावरी से शुरू हो रहे डब्ल्यूपीएल 2024 के लिए गुजरात जाएंट्स (Gujrat Giants) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की लॉरेन चीटल को अपने टीम में शामिल किया था लेकिन त्वचा कैंसर के चलते ऑस्ट्रेलिया की यह खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल 2024 (WPL 2024) के पूरे सीजन के लिए बाहर हो गई है। लॉरेन चीटल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की एक मध्यम तेज गति की गेंदबाज है।
इस टीम ने जीत था पिछला सीजन
आईपीएल से प्रेरित होकर बीसीसीआई ने भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पिछले साल महिलाओं के लिए टी20 लीग का आयोजन किया। बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए महिला प्रीमियर लीग 2023 के खिताब पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने कब्जा जमाया था,जबकि 5 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम उपविजेता रही थी। वहीं यूपी वारीयर्स की टीम ने प्लेऑफ तक सफर तय किया था तथा गुजरात जाएंट्स और आरसीबी की टीम को प्लेऑफ से पहले ही बाहर होना पड़ा था।
इस बार मुंबई इंडियंस टीम की नजर लगातार दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के खिताब पर कब्जा करने की होगी,वहीं अन्य टीमों की नजर पहली बार इस खिताब को अपने नाम करने पर होगी। आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले 23 फरवरी से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का पहला मैच पिछले सत्र की दोनों फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 23 फरवरी को बेंगलोर में खेला जाएगा।