Indian Player Announced Retirement In The Middle Of Sydney Test
retirement

Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास की खबर सामने आई है। आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद क्रिकेट जगत को अलविदा कह दिया था, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली कथित रूप से श्रृंखला खत्म होने के बाद रिटारमेंट की घोषणा कर सकते हैं। मगर इनके बीच एक धाकड़ बल्लेबाज ने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसका क्रिकेट करियर कैसा रहा –

इस खिलाड़ी ने लिया Retirement

Team India
Team India

धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने वनडे और टी20 प्रारूप से संन्यास (Retirement) की घोषणा कर दी है। वे सौराष्ट्र के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। मगर उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए वाइट बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बयान जारी करते हुए शेल्डन के संन्यास की पुष्टि की है और उनके करियर की जमकर तारीफ की। आपको बता दें कि धाकड़ खिलाड़ी अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी नजर नहीं आएगा। वे कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल

SCA के अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया

Sheldon Jackson
Sheldon Jackson

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने भी शेल्डन जैक्सन के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी है और उनके क्रिकेट करियर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ”शेल्डन को कड़ी मेहनत और लगन ने मजबूत खिलाड़ी बनाया। उनका हर फॉर्मेट के प्रति डेडिकेशन सराहनीय है। उन्होंने भले ही वनडे और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके रिकॉर्ड युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे।”

ऐसा रहा प्रदर्शन

Sheldon Jackson
Sheldon Jackson

38 साल के शेल्डन जैक्सन को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। मगर डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.36 की औसत से 7187 रन बनाए हैं, जिसमें 21 शतक और 39 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा 86 लिस्ट A मुकाबलों में उन्होंने 36.25 की एवरेज से 2792 रन और 84 टी20 में 1812 रन बनाए। वाइट बॉल क्रिकेट में उनके नाम कुल 10 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: ‘रोहित कोई महान नहीं है..’ भारतीय कप्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, खूब सुनाई खरी-खोटी