Ban: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला बुधवार को कोलकाता में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से अपने नाम कर श्रृंखला में 1 – 0 से बढ़त बना ली है। अब दोनों देशों के बीच अगला मुकाबला शनिवार को चेन्नई में एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय खिलाड़ी के ऊपर एक मैच का प्रतिबन्ध (Ban) लगाया गया है।
इस खिलाड़ी पर लिया गया एक्शन
दरअसल, आज से रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी 2024/25 का छठा राउंड शुरू हो रहा है। महाराष्ट्र की टीम नासिक में बड़ौदा के खिलाफ मुकाबला खेल रही है। मगर उनके लिए मैच शुरू होने से ही बुरी खबर आ गई। दिग्गज बल्लेबाज अंकित बावने पर एक मैच का प्रतिबन्ध (Ban) लगा दिया गया। उन्हे यह सजा पिछले साल रणजी ट्रॉफी के पांचवें राउंड के दौरान सर्विसेज के खिलाफ मैच में अम्पायर के फैसले की अवमानना करने के लिए सुनाई गई है।
यह भी पढ़ें: सैफ अली खान को नहीं लगा चाकू, एक्टर ने पब्लिक स्टंट के लिए किया ड्रामा, सामने आई बड़ी सच्चाई
क्या है पूरा मामला
दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ की गैर मौजूदगी में सर्विसेज के खिलाफ अंकित बावने महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे थे। मगर बल्लेबाजी के दौरान लेफ्ट-आर्म स्पिनर अमित शुक्ला की एक गेंद पर वो स्लिप में कैच दे बैठे। हालांकि, रिप्ले में दिखाई दिया कि गेंद कैच होने से पहले जमीन पर टप्पा खा चुकी थी। मगर DRS का सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इसके बावजूद अंकित ने मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया और मैच 15 मिनट के लिए रुका रहा। अब उनके ऊपर एक्शन लेते हुए एक मैच का प्रतिबन्ध (Ban) लगाया गया है।
शानदार रहा है प्रदर्शन
महाराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी के अगले चरण में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है। मगर अंकित बावने का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। वे टीम के टॉप रन स्कोरर हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 5 मैचों की 8 पारियों में 51.57 की औसत से 361 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: पहले टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाने के बावजूद भारत नहीं जीत पाएगा सीरीज, इस वजह से हारनी पड़ेगा श्रृंखला