Indian Player Banned For 2 Years In Age Fraud Case Indian Player Banned For 2 Years In Age Fraud Case
Indian player banned for 2 years in age fraud case

Player: साल 2018 अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत के लिए शतक बनाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज को ग्रुप एज क्रिकेट से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस खिलाड़ी (Player) को अंडर-16 और अंडर-19 के दिनों में कथित तौर पर उम्र में हेराफेरी करने के कारण निवर्तमान डीडीसीए लोकपाल द्वारा एक साल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने से भी निलंबित कर दिया गया था.

इस Player की तुलना विराट से की जाती

मनजोत कालरा की तुलना विराट कोहली से की जाती थी. बाएं हाथ के बल्लेबाज मनजोत कालरा ने 2018 में भारत को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. कालरा की तुलना विराट कोहली से की जाती थी. कुछ लोगों का मानना ​​था कि वह कोहली से बेहतर बल्लेबाज बन सकते हैं. लेकिन उम्र में धोखाधड़ी के कारण उनका करियर बर्बाद हो गया।

Also Read…6,6,6,6,6,6… भारत की महिला टीम ने ODI में मचाया तहलका, विस्फोटक बल्लेबाजी से ठोक डाले 435 रन!

जीत लिया वर्ल्ड कप

Manjot Kalra
Manjot Kalra

कालरा ने 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 217 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था और विश्व कप जीत लिया था. कालरा उसी टीम के खिलाड़ी (Player)  थे जिसमें शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी (Player) मौजूद थे.

गिल और अभिषेक पूरी तरह छाए हुए हैं. दोनों ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे हैं. आईपीएल में गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का अहम हिस्सा हैं.

धोखाधड़ी का आरोप

कालरा पर वर्ष 2019 में उम्र धोखाधड़ी का आरोप लगा था। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने इस मुद्दे को उठाया था और वर्ष 2014 और 2015 में एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब कालरा के स्कूल रिकॉर्ड की जांच की तो उम्र में धोखाधड़ी का पता चला. कालरा की वास्तविक जन्मतिथि 15 जनवरी 1998 है, लेकिन बीसीसीआई के रिकॉर्ड में उसकी उम्र 15 जनवरी 1999 दिखाई गई है.

Player का करियर

Manjot Kalra'S Career
Manjot Kalra’S Career

इसके बाद साल 2020 में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने उन पर आयु वर्ग क्रिकेट खेलने से दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद उन पर रणजी ट्रॉफी खेलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. कालरा आईपीएल 2018 का भी हिस्सा थे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. लेकिन सबसे दुख की बात ये है की खिलाड़ी (Player) को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Also Read…‘अगर आशुतोष होते तो…..’ घर में मिली हार के बाद तिलमिलाए अक्षर पटेल, इस खिलाड़ी के सर फोड़ा हार का ठीकरा