Indian-Player-Career-Ruin-Due-To-Age-Fraud

Indian Player : भारतीय टीम में इन दिनों कई युवा खिलाड़ियों (Indian Player) को मौका दिया जा रहा है। जो आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। यहां हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिसने भारतीय टीम को विश्व कप जिताया था।

लेकिन सिर्फ एक गलती की वजह से इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो गया। अब यह भारतीय खिलाड़ी यूट्यूबर बन गया है।

Indian Player पर कितने साल का लगा बैन?

Indian Player

अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में शतक लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले मनजोत कालरा (Indian Player) पर उम्र धोखाधड़ी मामले में एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। कालरा को साल 2020 में एज-ग्रुप क्रिकेट से दो साल का बैन लगा था। साथ ही रणजी ट्रॉफी खेलने पर एक साल का बैन लगा था

लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) बीडी अहमद ने फैसले में लिखा, ‘वह आदेश जारी होने की तारीख से अगले 1 साल तक निर्धारित आयु वर्ग के मैचों में नहीं खेलेंगे। दूसरे साल से उन्हें क्लब मैच/टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत मिल जाएगी।’

क्रिकेट छोड़ बने यूट्यूबर

Indian Player

2018 में अपने शतक से भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व विजेता बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी मनजोत कालरा ने एक गलती की और अपना करियर गंवा दिया। विश्व कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) मनजोत कालरा पर दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ ने उम्र धोखाधड़ी मामले में प्रतिबंध लगा दिया था।

हालांकि बाद में मनजोत कालरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। मुंबई में अभ्यास के दौरान उन्हें पीठ में चोट लग गई थी। उनकी पीठ में फ्रैक्चर हो गया था जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।

2018 में बनाई थी दिल्ली कैपिटल्स में जगह

Indian Player

बता दें कालरा आईपीएल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) मनजोत कालरा फिलहाल दिल्ली के लिए खेलते हैं। हाल ही में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्हें टीम में शामिल किया गया था।

हालांकि वह किसी भी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले मनजोत अपने अंदाज के लिए भी चर्चा में रहते हैं। उनके 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

आरोप लगने के बाद नहीं मिल रहा मौका

Indian Player

हाल ही में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, ‘नया साल और नया मैं।’ भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) मनजोत कालरा को खुद को साबित करने के बेहद कम मौके मिले हैं। वहीं विवादों से घिरे रहने के कारण टीमों को उन पर कम ही भरोसा है। हालांकि कालरा को इस बार भी आईपीएल में मौका नहीं मिला था। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था।

यह भी पढ़ें : जीत के बाद कहां गायब हो जाते हैं इस IPL टीम के खिलाड़ी? वॉशरूम में होती है ‘सीक्रेट पार्टी’