आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय शेष है। तमाम भारतीय फैंस को उम्मीद है कि 2011 वर्ल्ड कप की तरह एक बार फिर टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर विश्व चैंपियन का ख़िताब हासिल करेगी। वर्ल्ड कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा।
इस मेगा इवेंट के लिए भारत समेत सभी 10 टीमों ने अपने – अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी बीच एक देश ऐसा भी है, जिसने एक भारतीय खिलाड़ी को अपने वर्ल्ड कप के अभियान का हिस्सा बनाया है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?
इस विदेशी टीम में मिली भारतीय खिलाड़ी को जगह

नीदरलैंड ने अपनी वर्ल्ड कप की 15 सदस्यीय टीम में 20 साल के विक्रमजीत सिंह को भी शामिल किया गया है। विक्रमजीत भारत के पंजाब राज्य के हैं। उनका जन्म 9 जनवरी 2003 को पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ था। उन्होंने अपने बचपन के शुरूआती लगभग 7 साल चीमा में ही गुजरे, लेकिन इसके बाद विक्रमजीत सिंह के पिता हरप्रीत सिंह उन्हें नीदरलैंड ले गए, जहां उन्होंने अपनी लगन और प्रतिभा की मदद से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई और अब उन्हें नीदरलैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कमाल के बल्लेबाज हैं विक्रमजीत सिंह

आपको बता दें कि 20 साल के विक्रम सिंह सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 25 वनडे मुकाबलों में 1 शतक और 4 अर्धशतकों की मदद से कुल 808 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 विकेट भी हासिल किए हैं। वहीं, विक्रमजीत ने 8 टी20 मैचों में 76 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफ़ायर मुकाबलों में इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला खूब चला था। ऐसे में हो सकता है कि वो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय टीम के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा सकते हैं।
नीदरलैंड को 30 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया और 3 अक्टूबर को भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने हैं। वहीं, वो अपने वर्ल्ड कप के अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ करेंगे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम