Indian Player Joins Pakistan Team Before Champions Trophy 2024
Champions Trophy 2024

Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तस्वीर साफ हो चुकी है। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा, जबकि शेष मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इसके अलावा आईसीसी ने आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। मगर इसी बीच भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक धाकड़ खिलाड़ी ने भारत छोड़कर पाकिस्तान (Pakistan) का दामन थाम लिया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Pakistan के लिए खेलना किया शुरू

Pakistan
Pakistan

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ज़हीर खान भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी घातक गेंदबाजी से दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज भी घबराया करते थे। मगर अब उनसे जुड़ी एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर किये जा रहे एक दावे के अनुसार जहीर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ज्वाइन कर ली है और अब वे वहीं से क्रिकेट खेलेंगे। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़ें: अर्जुन- रिंकू का डेब्यू, सरफराज-जुरेल को मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच के लिए कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

जहीर ने दिया देश को धोखा?

Zaheer Khan
Zaheer Khan

दरअसल, सोशल मीडिया पर किये जा रहे दावे के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ज़हीर खान का नाम बतौर पाकिस्तानी (Pakistani) खिलाड़ी रजिस्टर है। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ मुकाबले भी खेल लिए हैं। यह देख भारतीय फैंस काफी दुखी हैं। कुछ का कहना है कि जहीर ने अपने कौम को प्राथमिकता देते हुए पाकिस्तान जाने का फैसला लिया। हालांकि, इस बात में पूरी सच्चाई नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

Zaheer Khan
Zaheer Khan

आपको बता दें कि यह केवल आधा सच है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Boar.) की वेबसाइट पर ज़हीर खान का नाम रजिस्टर है, लेकिन वो एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ही हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी का पूरा नाम ज़हीर अहमद खान है। उनका जन्म लाहौर में वर्ष 1979 में हुआ था। उन्होंने केवल 8 फर्स्ट क्लास और 12 लिस्ट A मैच खेले हैं। दूसरी तरफ भारतीय ज़हीर खान का करियर काफी शानदार रहा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 नाम हुए फाइनल, श्रेयस अय्यर और शमी को भी मिली जगह!