Indian Player Retired Before Champions Trophy

Indian Player: पाकिस्तान की मेजबानी में अब से करीब एक हफ्ते बाद चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम खिताब जीतने की मजबूत दावेदारों में से एक हैं। हालांकि टीम को इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है, आपको बता दें, इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले ही एक भारतीय क्रिकेटर (Indian Player) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…

इस भारतीय क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान

 Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Indian Player) ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। आपको बता दें, साहा टीम इंडिया से काफी वक्त से बाहर चल रहे थे। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है।

साहा घरेलू मैचों में लगातार खेलते रहे हैं। वे रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे थे। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान करते हुए सभी को धन्यवाद कहा।

यह भी पढ़ें: फैंस को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर तीसरे वनडे के साथ चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हुआ धाकड़ ऑलराउंडर

आखिरी मैच में 0 पर हुए आउट

 Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

हाल ही में खेली गई रणजी ट्रॉफी में बंगाल और पंजाब के बीच खेला गया ये मुकाबला साहा के करियर का आखिरी मुकाबला था। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला गया जिसे बंगाल की टीम ने एक पारी और 13 रन से जीत लिया और ऋद्धिमान साहा (Indian Player) को जबरदस्त अंदाज में विदाई दी।

हालांकि साहा एक भी रन इस मैच में नहीं बना पाए। अगर वो बड़ी पारी खेलकर विदाई लेते तो यह फिर और भी शानदार होता।

ऋद्धिमान साहा क्रिकेट करियर

 Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज साहा (Indian Player) के क्रिकेट करियर की बात करें तो इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2010 में की थी लेकिन उन्हें शुरूआती सालों में ज्यादा मौके नहीं मिले। इसके बाद, जब एमएस धोनी ने टेस्ट से संन्यास ले लिया, तब साहा को पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में मौके मिले।

साहा ने अपने करियर में भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1353 और वनडे में 41 रन बनाए। साहा के नाम टेस्ट में 3 शतक और 16 अर्धशतक भी दर्ज हैं। जबकि फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने कुल 141 मैच खेले और इस दौरान 7169 रन बनाए। उन्होंने 14 शतक अपने प्रथम श्रेणी करियर में लगाए। साहा ने इसके अलावा आईपीएल में भी 170 मैच खेले थे।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा नहीं, ये खिलाड़ी था प्लेयर ऑफ द मैच का असली हकदार, इंग्लैंड टीम को चटा दी थी धूल