Indian Player Scored A Triple Century With Sixes And Fours In The Field

Indian Player: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में बल्लेबाजों के लिए शतक जड़ना नामुमकिन से कम नहीं है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस प्रारूप में शतक लगाने वाले बहुत कम बल्लेबाज हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत के एक खूंखार बल्लेबाज (Indian Player) के बारे में बताने जा रहे है। जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 छक्के और 14 चौकों की मदद से तिहरा शतक जड़ दिया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी।

कौन है ये खिलाड़ी

Indian Player
Indian Player

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि भारत के खूंखार बल्लेबाज (Indian Player) मोहित हैं। दिल्ली और सर्विसेज की टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चूके मोहित अहलावत ने दिल्ली में एक क्लब क्रिकेट के मुकाबले में 39 छक्के और 14 चौके ठोकते हुए अपनी टीम के लिए तिहरा शतक लगाया था। मोहित अहलावत ने यह कारनामा 7 फरवरी 2017 को मावी इलेवन और फ्रेंड्स इलेवन के बीच दिल्ली में हुए एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में किया था। मोहित अहलावत ने इस मुकाबले में 72 गेंदों पर 300 रनों की पारी खेली थी।

शानदार रिकॉर्ड बनाने के बाबजूद आईपीएल में नहीं मिली जगह

Indian Player
Indian Player

भारतीय बल्लेबाज (Indian Player) मोहित अहलावत ने जब टी20 क्रिकेट में अपने बल्ले से 300 रनों की पारी खेली थी तो उस समय उनकी उम्र महज 21 वर्ष ही थी। अहलावत को उनकी इस पारी के चलते दिल्ली की घरेलू टीम से डेब्यू करने का भी मौका मिल गया था लेकिन अब मोहित अहलावत 28 वर्ष के हो गए है और अब तक उन्हें आईपीएल क्रिकेट में भी शामिल होने का मौका नहीं दिया गया है।

ऐसा रहा घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड

Indian Player
Indian Player

भारत के स्टार बल्लेबाज (Indian Player) मोहित अहलावत ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली और सर्विसेज की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। मोहित अहलावत अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 236 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी शामिल हैं। वहीं लिस्ट ए फॉर्मेट में खेले 24 मुकाबलो में मोहित अहलावत ने 554 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में भी मोहित अहलावत ने अपने बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी खेली है।

जय शाह के बाद अब ये दिग्गज होगा BCCI का अगला सचिव, बीजपी से हैं खास कनेक्शन

"