Indian Player: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। जिसका आगाज 22 नवंबर से हो चुका है। आपको बता दें, इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। अब इन सब के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। जी हां, बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Indian Player) के कुछ खिलाड़ियों को बैन कर दिया है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी, जिन्हें बीसीसीआई ने बैन कर दिया है।
एक्शन में बीसीसीआई
दरअसल जल्द ही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होने वाला है। इस ऑक्शन से ठीक पहले भारतीय कंट्रोल बोर्ड एक्शन में नजर आ रहा है। उसने कई भारतीय खिलाड़ियों (Indian Player) को झटका दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मनीष पांडे पर संदिग्ध एक्शन की वजह से प्रतिबंध लगाया गया है। दीपक हुड्डा पर भी तलवार लटक रही है। वही केसी करियप्पा और सौरभ दुबे भी शक के दायरे में है। आपको बता दें, दीपक हुड्डा आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे। हालांकि उन्हें टीम ने अब रिलीज कर दिया है।
BCCI ने इन खिलाड़ियों को किया बैन
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने संदिग्ध एक्शन वाले भारतीय गेंदबाजों (Indian Player) की लिस्ट जारी की है। जिसमें मनीष पांडे और श्रीजीत कृष्णन का नाम भी शामिल है। इन दोनों को गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लगा दिया है। इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व खिलाड़ी दीपक हुड्डा भी शामिल हैं। हालांकि अभी हुड्डा पर प्रतिबंध नहीं लगा है। लेकिन उन पर तलवार लटक रही है। हुड्डा के साथ-साथ करियप्पा और सौरभ भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
इस दिन होगा आईपीएल ऑक्शन
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2024 का आयोजन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होना है। इस बार कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। सभी टीमों ने ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट भी जारी की है। इसमें 81 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। वहीं 27 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है।
पर्थ टेस्ट मैच के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 800 विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज का हुआ निधन