भारत

इंग्लैंड क्रिकेट टीम पिछले महीने से भारतीय दौरे पर हैं, अभी तक दोनों टीमें एक टेस्ट सीरीज खेल चुकी हैं, फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है, जिसमे पहला मैच इंग्लैंड ने जीता और दूसरा भारत ने इसके बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मौचों के सीरीज 23 मार्च से खेली जानी है.

भारत और इंग्लैंड के बीच होनी वाली वनडे सीरीज को लेकर जल्द ही भारतीय वनडे टीम की घोषणा होनी है, ऐसे में हम इस लेख में आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो लम्बे समय के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं.

भुवनेश्वर कुमार

भारतीय क्रिकेट टीम के यह 3 खिलाड़ी वनडे सीरीज में करेंगे वापसी

भारतीय टीम का यह युवा खिलाडी अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, हमने अधिकतर बल्लेबाजों को उनके विरुध रन में बनाने के संघर्ष ही करते हुए देखा है, यह बाते हवा हवाई नही हैं, बल्कि उनके रिकॉर्ड्स भी इसी बात की तस्दीक करते हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 114 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 5.03 की इकोनॉमी और 34.61 की औसत के साथ 132 विकेट लिए हैं, हालांकि वो जितना अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उतने ही अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.

आपको बता दें कि, भुवनेश्वर कुमार ने अभी हाल ही में चोट से उभर कर लम्बे समय के बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी-20 टीम में वापसी की है, और उम्मीद यही लगाई जा रही है कि भारतीय वनडे टीम में चयनकर्ता उनका नाम शामिल कर लें.

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के यह 3 खिलाड़ी वनडे सीरीज में करेंगे वापसी

हिटमैन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अपने बल्ले का कमाल सबको दिखाया था, ऐसे में 12 मार्च से शुरू हुए टी20 मुकाबले के दो मैच हो गए हैं, जिसमे उनको आराम दिया गया है, ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि वनडे सीरीज में वह टीम का हिस्सा रहेंगे.

आपको बता दें, कि वो मौजूदा वक्त में आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं, हालांकि रोहित शर्मा अपनी फिटनेस की वजह से लम्बे समय से भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं, टेस्ट सीरीज में उनका शानदार प्रदर्शन रहा था, उनकी इसी फॉर्म का फायदा उठाने के लिये भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हेंं जरूर शामिल करेंगे.

अक्षर पटेल

भारतीय क्रिकेट टीम के यह 3 खिलाड़ी वनडे सीरीज में करेंगे वापसी

भारतीय के टीम के 27 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर अक्षर पटेल अपने हालिया प्रदर्शन को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं, इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट सीरीज में उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 2.24  की इकोनॉमी और 10.59 की बेहतरीन औसत के दम पर 27 विकेट लेने कामयाब रहे थे.

उनके इस प्रदर्शन की ही वजह से बहुत सारे क्रिकेट पंडितों ने उनकी तारीफ थी, अक्षर पटेल के वनडे करियर की बात करें तो वो भी अब तक शानदार ही रहा है, अब तक अक्षर पटेल ने 38 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 4.43 की इकोनॉमी और 31.31 की उम्दा औसत के दम पर 45 विकेट लिये हैं.

हालांकि अपने शानदार प्रदर्शन होने के बाद भी अक्षर पटेल काफी लम्बे समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उनके हालियां प्रदर्शन को अगर हम देखेंगे तो हम पूरी उम्मीद कर सकते हैं की वो इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर लें.

"