Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है। शुक्रवार को टीम इंडिया (Team India) ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 61 रन के बड़े अंतर से एकतरफा अंदाज में अपने नाम कर लिया। टी20 श्रृंखला के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। माना जा रहा है कि अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति इस रेड बॉल श्रृंखला के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
खेली जाएगी 2 मैचों की सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। यह श्रृंखला अगले साल नवंबर में भारतीय सरजमी पर आयोजित होगी और यह डब्ल्यूटीवी के आगामी चक्र 2025/27 का होगी। ऐसे में चयनकर्ता प्रोटियाज टीम के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकते हैं।
रणजी ट्रॉफी के जारी सीजन में धमाल मचाने हर्ष दुबे, निशंक बिरला और यश विजय राठौर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए केएल राहुल, संजू सैमसन का चेला करेगा रिप्लेस, खेल चुका है 3 मुकाबले
अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका
भारत में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद वे टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए। ऐसे खिलाड़ियों की सूची में अभिमन्यु ईश्वरन और जलज सक्सेना समेत कई खिलाड़ियों के नाम हैं। मगर अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें मौका मिल सकता है। लम्बे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे ईशान किशन को भी एक बार फिर आजमाया जा सकता है। आएये आपको बताते हैं कि इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड कैसी हो सकती है।
SA सीरीज के लिए भारतीय की संभावित स्क्वाड –
अभिमन्यु ईश्वरन, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, यश विजय राठौर, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विक्केकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हर्ष दुबे, निशंक बिरला, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जलज सक्सेना, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।