Indian-Team-Announced-For-Asia-Cup-2023-Shreyas-Iyer-And-Kl-Rahul-Out

वेस्टइंडीज दौरे के समाप्ति के बाद भारतीय टीम अब एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारी में लग चुकी हैं। वहीं बीसीसीआई भी अपने उन तमाम खास खिलाड़ियों का नाम भी निर्धारित कर चुकी हैं, जिन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलते हुए देखना चाहती है। श्रीलंका जाने वाले भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, इसके तहत चोटिल केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलते हुए नहीं दिखाई देने वाले हैं। तो वहीं कुछ खिलाड़ी अपना डेब्यू भी कर करते हुए दिखने वाले हैं।

एशिया कप के लिए टीम का ऐलान

Asia Cup 2023
Indian Team Announced For Asia Cup 2023, Shreyas Iyer And Kl Rahul Out

आपको बताते चलें कि बीसीसीआई ने अभी तक इस टीम पर मुहर नहीं लगाई है। लेकिन, ज्यादा उम्मीद हैं। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर स्टार स्पोर्ट्स एक्सपर्ट ने जिस टीम का चयन किया है, बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर उसी के साथ जाने वाले हैं। क्योंकि यह टीम और किसी ने नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चुनी हैं। रवि शास्त्री के अनुभव को बीसीसीआई जरा भी नजरअंदाज नहीं करना चाहेगी।

इस टीम में सबसे हैरान करने वाला प्लेयर तिलक वर्मा है, जो कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट में डेब्यू करने जा रहे हैं। उनका चयन लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने अपनी हालिया फॉर्म से चयनकर्ताओं को बहुत प्रभावित किया है। साथ ही तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स भी तिलक वर्मा को भारतीय टीम में शामिल करने की मांग करने लगे हैं। ऐसे में मिडिल ऑर्डर के लिए तिलक वर्मा भारत के सबसे बेस्ट विकल्प हो सकते हैं। उनके साथ सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या देने वाले हैं।

शुभमन गिल के साथ कौन करेगा ओपन

Team India
Team India

गौरतलब है कि इस टीम में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ में कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं करने वाले हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस बार ओपन करने का मौका मिलने जा रहा है। इसके बाद विराट कोहली और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा को चयन किया गया है। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ वे भी अपनी स्विंग की धार से विरोधी बल्लेबाजों को हैरान करने वाले हैं। लिस्ट में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में दो ऑलराउंडर भी शामिल किए गए हैं।

एशिया कप के लिए संभावित टीम:-

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

 

इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय बूढ़ी सेना, 40 साल का बना कप्तान, 35 साल के 5 खिलाड़ियों की हुई वापसी

एशिया कप से पहले आई टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, 3 स्टार खिलाड़ी चोट के चलते बाहर

"