भारतीय टीम ने सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की टीम को एक पारी और 25 रन के अंतर से हरा दिया है. इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 3-1 के अंतर से जीत लिया, इसके साथ ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी की है, आइये जानते है टेस्ट रैंकिंग में कौन है टॉप 5 के दावेदार.
आईसीसी टीम रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर 1 पर काबिज
आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का समापन हुआ है, जिसमे भारत ने जीत दर्ज की है, जिसके बाद आईसीसी ने ट्वीट कर ताजा टीम रैंकिंग जारी की है जिसमे भारत को फायदा हुआ है.
वह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर रैंकिंग पर अपनी बादशाहत हासिल करने में कामयाब हुई है, टीम इंडिया 122 रेटिंग अंक के साथ भारतीय टीम नंबर-1 पर पहुंच गई है.
आईसीसी टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान
ऐसे में बात अगर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की हो तो वो 118 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर खिसक आई है, तीसरे व चौथे स्थान पर क्रमश: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहुंच गई है.
भारत से भी पहले न्यूजीलैंड ऐसी टीम थी जिसने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था.
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम ने भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है.
परिणामस्वरूप भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-1 से दी शिकस्त
आखिरी मैच में भारतीय टीम के युवा खिलाडियों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है, फिर चाहे वो वाशिंगटन सुंदर हो या ऋषभ पंत हो, वही गेंदबाजी में भी अक्षर पटेल और आर.आश्विन ने धमाल मचाया जिनकी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.
इंग्लैंड सीरीज की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं थी, टीम इंडिया को पहले मैच में 227 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भारत ने सीरीज में शानदार वापसी की और बैक टू बैक तीन मैच जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया.
इस सीरीज में 14.72 के औसत से 32 विकेट चटकाने और 31.50 के औसत के साथ 189 रन बनाने वाले आर.आश्विन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया है.