Ravi Shastri

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) हमेशा अपने अजीबो-गरीब बयानों को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं।हाल ही में रवि शास्त्री ने एक और बड़ा खुलासा किया है। दरअसल उन्होंने ईसीबी के नए निदेशक रॉबर्ट को भी सलाह दी है। इसके साथ ही Ravi Shastri ने ये भी बताया है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में किस तरह जीती थी। उनका बताया कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को सामने वाली टीम द्वारा गाली देने पर क्या रवय्या अपनाने को कहा था। आइये जानते है इस आर्टिकल के जरिए।

Ravi Shastri ने ECB निदेशक को दी ये सलाह 

Ravi Shastri

दरअसल भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के नए क्रिकेट निदेशक बनाए गए रॉबर्ट के को हाल ही में सलाह दी है। उनका कहना है कि इंग्लैंड के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज को ड्यूक गेंद की तरह ‘मोटी चमड़ी’ विकसित करने की जरूरत है जैसे उन्होंने ‘जलने वाले लोगों’ का सामना करने के लिए किया था।

ब्रिटेन के समाचार पत्र ने इस पूर्व भारतीय मुख्य कोच के हवाले से कहा, ‘आपको इसका सहारा लेना होता है। वह (रॉबर्ट के) जब काम करना शुरू करेगा तो वह इसे विकसित करना सीखेगा, क्योंकि प्रत्येक दिन आपके काम को लेकर टिप्पणियां होंगी। मुझे खुशी है कि केंट के साथ खेलने के दौरान उसे कप्तानी का काफी अनुभव है, क्योंकि खिलाड़ियों के साथ संवाद सर्वोच्च होता है.’

‘कोई एक दे तो तुम तीन गाली देना’

Ravi Shastri

इसके साथ ही रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया को गुरुमंत्र देते हुए कहा, ‘हम आक्रामक होकर खेलते थे और जिससे विरोधी टीम को कोई मौका नहीं मिले, फिटनेस का शीर्ष स्तर, तेज गेंदबाजों का समूह तैयार करना जो विदेशों में 20 विकेट चटका सकें और यह आपके रवैये से भी जुड़ा है विशेषकर जब अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं. मैंने लड़कों से कहा कि अगर आपको एक गाली दी जाती है तो आप तीन वापस कीजिए. दो हमारी भाषा में और एक उनकी भाषा में.’