भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को जुलाई में श्रीलंका के साथ 3-3 मैचों की एकदिवसीय व टी20आई सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका जाना है। इस दौरे के लिए गुरुवार रात बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। पहला वनडे मुकाबला 13 जुलाई को खेला जाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि पहले वनडे मैच में Team India में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
पहले ODI में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग 11
1- शिखर धवन
श्रीलंका दौरे पर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को Team India की कप्तानी सौंपी गई है। ऐसे में उनका सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में होना तय ही है। धवन बहुत ही अच्छी फॉर्म में हैं और वह अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं। हाल ही में आईपीएल के फर्स्ट हाफ में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उम्मीद है कि धवन श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए अच्छी पारियां खेलें, सीरीज जिताने के साथ-साथ टी20 विश्व कप टीम में भी अपनी जगह पक्की कर सकें।