6- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या का सभी सीमित ओवर मैचों की प्लेइंग इलेवन में होना लगभग तय ही है। Team India के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की इस सीरीज में अहम भूमिका होगी, साथ ही ये देखना दिलचस्प होगा की टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को मैनेज करते हुए गेंदबाजी कराती है या नहीं। वैसे आगामी टी20 विश्व कप के लिहाज से ये एक अहम दौरा होने वाला है, इसलिए पांड्या चाहेंगे कि वह बल्ले व गेंद दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन कर टी20 विश्व कप के लिए खुद को तैयार कर सकें।
7- क्रुणाल पांड्या
स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था, जहां पांड्या ने डेब्यू करते ही बल्ले व गेंद दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन किया। तो अब ऐसे में यकीनन कप्तान शिखर धवन प्लेइंग इलेवन में बड़े पांड्या को शामिल कर सकते हैं, ताकि वह बल्लेबाजी इकाई को गहराई देने के साथ-साथ स्पिन विकल्प के रूप में टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकें।