श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

8- भुवनेश्वर कुमार

Team India

Team India 13 जुलाई को खेले जाने वाले पहले व फिर अन्य दो वनडे मुकाबलों में यकीनन 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहेगी, जिसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम होना तय है। भुवी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। भुवी अच्छी लय में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। भुवी तेज गेंदबाजी इकाई का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे, क्योंकि वह टीम में मौजूद सबसे अनुभवी पेसर हैं।

9- दीपक चाहर

Team India

Team India में दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। इस स्ट्राइक बॉलर के पास वो ताकत है कि वह पावर प्ले में विकेट निकालने में माहिर हैं। ये बात जग जाहिर है कि यदि पावर प्ले में सामने वाली टीम विकेट गंवाती है, तो उसपर दबाव बनता है। जिसका फायदा उठाकर मैच में बढ़त हासिल की जा सकती है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2021 में भी दीपक पावर प्ले में गेंदबाजी करते नजर आए थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।