10- नवदीप सैनी
भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर के साथ तीसरे गेंदबाज के रूप में नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, पहले मुकाबले में टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहेगी, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव हो। नवदीप सैनी की रफ्तार उनकी सबसे बड़ी ताकत है और उनकी रफ्तारभरी गेंदें यकीनन श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।
11- युजवेंद्र चहल
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में युजवेंद्र चहल को यकीनन पहले मैच में ही नहीं बल्कि सभी मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। चहल ने आईपीएल 2021 के फर्स्ट हाफ में ज्यादा विकेट नहीं लिए थे, जिससे उनके फॉर्म पर भी सवाल उठे। अब चहल श्रीलंका दौरे पर खुद को साबित करते हुए अपनी स्पिन गेंदबाजी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान करने व विकेट चटकाने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे।